ये हैं वो बॉलीवुड फिल्में, जिनको शूट करने में लगे बस 10 दिन तो किसी को 16 दिन; सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है नाम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)
हाल में स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो मुंबई की लोकल में सफर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने अपने सिर पर कैप लगा रखी है और साथ ही फेस पर मास्क लगा रखा है, जिसकी वजह से उनको पहचान पाना काफी मुश्किल है. इसलिए ही वो आराम से लोकल ट्रेन में सफर कर पा रहे हैं.
केवल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही नहीं बल्कि अपने फैंस के चहिते टाइगर श्रॉफ भी मुंबई की लोकल में सफर करना पसंद करते हैं. उनका भी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो टाइगर नीले रंग की हूड, सनग्लास और मास्क लगा कर ट्रैवल कर रहे थे, जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ट्रैफिक से बचने के लिए उन्होंने लोकल ट्रेन को चुना था.
इस लिस्ट में ‘वन टू को फोर’ करने वाले अनिल कपूर का नाम भी शामिल है. उनकी भी लोकर पुलिस के साथ एक फोटो काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो लोकल ट्रेन में सफर करते हुए नजर आ रहे थे. ये तब की बात है जब वो गणपति विसर्जन के लिए देर नहीं होना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने लोकल ट्रेन को चुना था.
दिशा पाटनी भी कई बार कहीं जाने के लिए ऑटो-रिक्शा का सहारा लेती हैं. उनको कई बार ऑटो से ट्रैवल करते देखा गया है. वो ज्यादा तर होटल या घर जाने लिए रिक्शा में जाना पसंद करती हैं, जो इतने बड़े सेलिब्रिटी के लिए नॉर्मल बात तो नहीं होती.
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी एक बार मुंबई लोकल ट्रेन में सफर का आनंद ले चुके हैं. दरअसल, सौरभ नाम का एक लड़का लोकल ट्रेन में गाना गाता था, जितने पैसे वो गाना गा के कमाता था उसे चैरिटी में दान कर दिया करता था. उसके इस काम की सराहना करने के लिए अमिताभ से मिले और उसके साथ सफर भी किया.
सलमान खान इस मामले में कहां पीछे रहने वाले हैं. उनको तो अक्सर ही साइकल और ऑटो-रिक्शा में ट्रैवल करते हुए देखा जाता है. पिछले साल 2021 में जब सलमान को सांप ने काटा था, तब वो अपनी कार से नहीं बल्कि ऑटो रिक्शा में पनवेल तक गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल भी हुआ था.
अपनी एक मूवी के प्रीमियर वाले दिन रणबीर कपूर डायरेक्टर इम्तियाज़ अली के साथ ऑटो-रिक्शा में सफर करते नजर आए थे. इस इवेंट में उन्होंने कार से ना आकर ऑटो-रिक्शा को चुना था.