साहेब बीवी और गैंगस्टर 3: संजय संग रोमांस करते वक्त घबरा गईं थी चित्रांगदा, फिर जो हुआ जान…
आजकल सैफ को KISS करने से भी कतराती हैं करीना, सामने आया चौंका देने वाला सच…
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान प्रनूतन ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड में काम करने का इंतजार नहीं कर सकती। मुझे लगता है कि मैं किसी भी और हर प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हूं। हालांकि फिल्म अच्छे बैनर और डायरेक्टर की होनी चाहिए।’
बता दें जहीर इकबाल, इकबाल रतनासी के बेटे हैं और प्रनूतन, नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी हैं। सलमान और मोहनीश ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम साथ-साथ हैं’ में साथ काम किया हुआ है।