बैसे तो सलमान खान (Salman Khan) की बात करें तो वो हर त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाते है फिर चाहे बात रक्षाबंधन की हो, या फिर गणेशों की उनकी श्रृद्धा को देख लोगों को एक बड़ी सीख भी मिलती है। राखी सेलिब्रेशन (Rakhi Celebration) से जुड़ी तस्वीरें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दंबग खान की इन तस्वीरों को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही लोग एक्टर की इन फोटो को लेकर खूब तारीफें भी कर रहे हैं।
फोटो में सलमान खान अपने परिवार के साथ मिलकर बहनों के प्यार को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। परिवार के सभी सदस्यों की कलाई पर बहने की बंधी राखियां साफ नजर आ रही है।इस तस्वीरे को शेयर करते हुए एक्टर ने फैंस को राखी की बधाई भी देते हुए लिखा है कि, “रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाइयां।”
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan)काफी लंबे समय से अपने फार्महाउस में रहकर समय व्यतूत कर रहे थे। लेकिन कुछ समय से वो खेती करते हुए किसान के लुक से काफी चर्चित हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने खेती करते हुए और ट्रैक्टर चलाते हुए का वीडियो भी शेयर किया था। वहीं, सलमान खान(Salman Khan films) के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं।