IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने होस्टिंग और होस्ट को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। वहीं इस दौरान वरुण धवन और मनीष पॉल भी उनके साथ मौजूद थे। सलमान खान का कहना है कि होस्ट को काफी सतर्क रहना चाहिए।
जब सलमान खान से पूछा गया क्या होस्ट को अपने जोक्स के साथ सावधान रहना चाहिए? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा – “एक होस्ट होने के नाते आपको थोड़ा सेंसिटिव होना चाहिए। ह्यूमर सही होना चाहिए, लिमिट से ज्यादा नहीं।” सलमान खान ने इस दौरान बतौर होस्ट अपना भी अनुभव साझा किया।
एक होस्ट के तौर पर सलमान खान ने बताया, “मैंने ‘दस का दम’, ‘बिग बॉस’ और बाकी शो होस्ट किये हैं, और जब शो में कोई किसी के साथ बदतमीजी करता है, तब ही मुझे गुस्सा आता है। बिग बॉस में भी जब कैमरे के पीछे चीजें सीमा से बाहर जाती थीं तो मैं इसलिए रिएक्ट करता था, क्योंकि मुझे करना पड़ता था।”
इसके आगे दबंग खान ने कहा, “दिन के आखिर में, यह एक टेलीविजन है और यहां सभी चीजें नहीं दिखाई जा सकती हैं। ऐसे में कई बार लोगों को लगता है कि मेरा रिएक्शन बहुत ज्यादा है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता। मेरा रिएक्शन तब ही आता है, जब चीजें हद से बाहर चली जाती हैं। कई बार बोलने के बाद भी जब लोग इसमें सुधार नहीं करते तो मैं वो करता हूं जो मुझे करना चाहिए।”
वहीं वरुण धवन ने इस मामले पर कहा, “कभी-कभी ऐसे मजाक से किसी को बुरा भी लग सकता है। आपको ध्यान रखना चाहिए।” मनीष पॉल जो कई शोज और इवेंट्स में होस्टिंग करते हैं उन्होंने कहा, “होस्ट हमेशा एक लाइन ड्रॉ करके रखते हैं, लेकिन कभी-कभी चीजें सेंसिटिव हो जाती हैं। पहले ह्यूमर खुलकर होता था। लेकिन अब चीजें सेंसिटिव हो गई हैं। जब भी मैं स्टेज पर होता हूं मैं किसी को कुछ बुरा नहीं बोलता। ये आपके सेंस ऑफ ह्यूमर पर डिपेंड करता है।”
आपको बता दें, इस बार IIFA को सलमान खान, रितेश देशमुख के साथ होस्ट करेंगे। ये अवॉर्ड सेरेमनी 20 मई से 21 मई तक यास आइलैंड, अबु धाबी में होगी। IIFA में वरुण धवन, अनन्या पांडे, श्रेया घोषाल समेत कई सितारे परफॉर्म करने वाले हैं। अनन्या पहली बार आईफा में परफॉर्म करने वाली हैं। वह इसको लेकर काफी उत्साहित भी हैं।