scriptफिर कानूनी पचड़े में फंसे सलमान खान, लगाने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर! | salman khan new trouble land dispute case | Patrika News
बॉलीवुड

फिर कानूनी पचड़े में फंसे सलमान खान, लगाने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर!

अब फिर से एक बार सलमान खान कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं।

Jul 07, 2018 / 02:01 pm

Amit Singh

salmankhanlanddisputecase

salmankhanlanddisputecase

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में काला हिरण शिकार मामले में सजा के बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से जमानत मिली थी। अब फिर से एक बार सलमान खान कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल एकएनआरआई जोड़े ने कथित तौर पर उनपर आराेप लगाया है कि वे उन्हें उनकी संपत्ति से बिजली नहीं लेने दे रहे हैं। एनआरआई जोड़े ने संपत्ति पर अपना पूरा हक जताया है।

रितेश ने रायगढ़ फोर्ट में खिंचवाई ऐसी तस्वीर, लोगों ने सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी…अब मांग रहे माफी!

 

salmankhanlanddisputecase

प्रेस कॉन्फ्रेस कर साझा की जानकारी
इस एनआरआई जोड़े ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले की पूरी जानकारी साझा की है। इस जोड़ी ने आरोप लगाया है कि सलमान खान द्रवारा उन्हें अपनी ही संपत्ति में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। दूसरी तरफ इस मामले में सलमान के वकील का कहना है कि सलमान कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।दरअसल आरोप लगाने वाले यह संपत्ति अपने नाम करवाने वाले हैं।

दिशा पाटनी ने इस मामले में सभी यंग एक्ट्रेसेस को पछाड़कर नंबर 1 स्थान हांसिल किया, जानें क्या है पूरी खबर

salmankhanlanddisputecase
विवादों से चोली दामन का रिश्ता
सलमान खान से विवादों से पुरान रिश्ता है। वह कई बार कानूनी पचड़े में भी फंस चुके हैं। कभी काला हिरण के शिकार को लेकर तो कभी गर्लफ्रेंड के साथ झगड़े को लेकर वे जेल तक जा चुके हैं। काला हिरण शिकार मामले में भी उन्हें सजा मिली है। साथ ही 28 दिसंबर 2002 को फुटपाथ पर सोये लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में सलमान आरोपी बने थे। इस मामले कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है।
गोल्ड फिल्म के पहला गाना ‘नैनो से बांधी’ हुआ लॅान्च, इवेंट में जमकर नांचे अक्षय और मौनी

हाल ही में रिलीज हुई ‘रेस 3’
हाल ही में सलमान खान की फिल्म रेस ३ रिलीज हुई है।ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की थी। मूवी ने फर्स्ट डे तकरीबन २९ करोड़ रुपए कमा लिए थे। फिल्म के अगर ओवरऑल कलेक्शन की बात करे तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन १५० करोड़ को पार कर चुका है।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हॉलीवुड में धूम मचाने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इसी फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक कर रही है।इस फिल्म के अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने की गुंजाइश है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिर कानूनी पचड़े में फंसे सलमान खान, लगाने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर!

ट्रेंडिंग वीडियो