प्रेस कॉन्फ्रेस कर साझा की जानकारी
इस एनआरआई जोड़े ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले की पूरी जानकारी साझा की है। इस जोड़ी ने आरोप लगाया है कि सलमान खान द्रवारा उन्हें अपनी ही संपत्ति में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। दूसरी तरफ इस मामले में सलमान के वकील का कहना है कि सलमान कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।दरअसल आरोप लगाने वाले यह संपत्ति अपने नाम करवाने वाले हैं।
सलमान खान से विवादों से पुरान रिश्ता है। वह कई बार कानूनी पचड़े में भी फंस चुके हैं। कभी काला हिरण के शिकार को लेकर तो कभी गर्लफ्रेंड के साथ झगड़े को लेकर वे जेल तक जा चुके हैं। काला हिरण शिकार मामले में भी उन्हें सजा मिली है। साथ ही 28 दिसंबर 2002 को फुटपाथ पर सोये लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में सलमान आरोपी बने थे। इस मामले कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है।
हाल ही में रिलीज हुई ‘रेस 3’
हाल ही में सलमान खान की फिल्म रेस ३ रिलीज हुई है।ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की थी। मूवी ने फर्स्ट डे तकरीबन २९ करोड़ रुपए कमा लिए थे। फिल्म के अगर ओवरऑल कलेक्शन की बात करे तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन १५० करोड़ को पार कर चुका है।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हॉलीवुड में धूम मचाने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इसी फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक कर रही है।इस फिल्म के अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने की गुंजाइश है।