तस्वीरों में सलमान खान का ये लुक काफी ज्यादा खतरनाक लग रहा है। एक्टर के इस लुक को देखकर नई फिल्म के लुक को लेकर खबरें तेज होई हैं। कई लोगों ने एक्टर की नई फिल्म में उनके इस लुक के कयास लगाने शुरू कर दिए है। एक्टर का ये बाल्ड लुक सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि सलमान खान इस तरह से कैमरे के सामने बाल्ड लुक में नजर आए। इससे पहले साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान गंजे लुक में कैमरे में कैद हुए थे। सलमान खान के इस बाल्ड लुक के चर्चे उस वक्त भी खूब हुए थे।
एक्टर जैसे ही कैमरे के सामने आए तो उनके लुक को देखकर सभी लोग शॉक्ड हो गए। सलमान के नए लुक पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, “सिर्फ सलमान ही इस लुक से भीड़ को खींच सकते हैं।” दूसरे ने कमेंट में लिखा, “यह उनका व्यक्तित्व और स्वैग है जिसे हम पसंद करते हैं।”