scriptसलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की यह जोड़ी, दर्शकों को बनाने जा रही है दीवाना | Salman Khan and Jacqueline Fernandes are going to do a big blast | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की यह जोड़ी, दर्शकों को बनाने जा रही है दीवाना

सलमान खान (Salman Khan)प्रभूदेवा में आएगें नजर
जैकलीन भी इस फिल्म में आएंगी नजर

Dec 04, 2019 / 10:26 am

Pratibha Tripathi

salman_jac.jpeg

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक जैकलीन (Jacqueline Fernandes)भले ही कुछ समय से बड़े पर्दे की रंगीन दुनियां से कही दूर चली गई थी लेकिन अब वो जल्द ही सलमान खान (Salman Khan)के साथ एक बार फिर धमाका करने वाली हैं। जीं हां खबरे ये आ रही हैं कि जैकलिन फिल्म राधे में आइटम नंबर करती नजर आ सकती हैं।

salman-jacqueline.jpeg

जानकारी के लिए बता दें कि सलमान अपनी दंबग फिल्म के साथ प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही फिल्म राधे में काम करने जा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप’ (radhe: india’s most wanted cop) की शूटिंग भी शुरु कर दी है। जिसमें दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएगीं। बताया जाता है कि इस फिल्म में जैकलीन भी अपने बोल्ड अदांज के साथ नजर आएंगी।

जैकलीन इससे पहले सलमान खान के साथ फिल्म किक में काम कर चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की यह जोड़ी, दर्शकों को बनाने जा रही है दीवाना

ट्रेंडिंग वीडियो