Salman Khan calls Katrina Kaif his Baby !!😍😍😍❤️❤️❤️ My poor shipper heart melts down in a puddle !!❣️❣️❣️ What are these guys planning on doing to us … I can’t handle their cuteness 😍😍 #katrinakaif #salmankhan #MashaAllah #salkat #babies #otp #forevertogether #inshallah #GetMarriedYouTwo ! So Salman obviously mixed up the date for Katrina’s birthday .. and made up for it by saying even his baby’s birthday is on July 16th !! Wait till a good quality video comes out because Salman basically just gave it away … just like that ☺️☺️☺️💞💕💞💕💞💕💞💕💞💕@katrinakaif @beingsalmankhan @arpitakhansharma @rezaparkview @jacquelinef143 #salmankhan #nehakakkar #neha #duskadum3 #singer #sunilgrover #kapilsharama #funny #indiandance #dancelovers #dance #race3 #beingsalmankhan #race3day #katrinakaif #jacquelinefernandez #salkat #picoftheday #videooftheday #followme #love #bollywoodlovers #bollywood #salmankhanrules
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एक मीडिया पर्सन ने कहा कि उसकी बेबी का बर्थडे 15 जुलाई को होता है। जिसपर सलमान ने तपाक से बोला मेरी बेबी का बर्थडे १६ जुलाई को होता है।बता दें कि कैटरीना कैफ अपना बर्थडे 16 जुलाई को मनाती हैं।फिर बात संभालते हुए सलमान ने कहा, ये बेबी नहीं, वो बेबी।
दिशा पाटनी ने इस मामले में सभी यंग एक्ट्रेसेस को पछाड़कर नंबर 1 स्थान हांसिल किया, जानें क्या है पूरी खबरगोल्ड फिल्म के पहला गाना ‘नैनो से बांधी’ हुआ लॅान्च, इवेंट में जमकर नांचे अक्षय और मौनी
दबंग टूर के दौरान कैटरीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें और वीडियों शेयर किए हैं। कैटरीना कैफ इस फोटोशूट में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पाउडर एंड अर्थ’। उनका यह वीडियो सभी को पसंद आ रहा है। इस हॉट वीडियो को अब तक तक 2 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।एक ओर जहां कटरीना के फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक्टर अर्जुन कपूर ने मजाक में ही वीडियो पर कमेंट किया और कहा ‘तुम्हें डेंड्रफ हो गया क्या कैटरीना।’
हाल ही में रिलीज हुई ‘रेस 3’
हाल ही में सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज हुई है।ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की थी। मूवी ने फर्स्ट डे तकरीबन 29 करोड़ रुपए कमा लिए थे। फिल्म के अगर ओवरऑल कलेक्शन की बात करे तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ को पार कर चुका है।