scriptऐश्वर्या की हमशक्ल ये एक्ट्रेस जूझ रही है इस बीमारी से, अस्पताल में हुई भर्ती, कहा- ‘जिंदगी में पहली बार हुआ… | Salman Khan actress Sneha Ullal hospitalised look like Aishwary Rai | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या की हमशक्ल ये एक्ट्रेस जूझ रही है इस बीमारी से, अस्पताल में हुई भर्ती, कहा- ‘जिंदगी में पहली बार हुआ…

फिलहाल डाक्टर्स ने उन्हें बेडरेस्ट की सलाह दी है।

Jun 03, 2019 / 09:38 am

Preeti Khushwaha

sneha ullal

sneha ullal

बॉलीवुड एक्टर Salman Khan की एक्ट्रेस sneha ullal के फैंस के लिए बुरी खबर है। स्नेहा उल्लाल अस्पताल ( Sneha Ullal hospitalised ) में भर्ती हैं। उन्हें 31 मई को तेज बुखार की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अपनी बीमारी की खबर खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी।

 

sneha ullal

स्नेहा उल्लाल ने बीते दिनों हॉस्पिटल से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पहली बार अपनी जिंदगी में मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, मुझे तेज बुखार है जिसके चलते में कई ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल के बेड पर पड़ी हूं, यह बहुत डरावना है लेकिन, मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी, मुझे ज्यादा से ज्यादा आराम फरमाने की सलाह दी गई है, लेकिन मैं ऊब रही हूं, लेकिन मेरे पास नेटफ्लिक्स और मेरा ख्याल करने वाले कई लोग हैं, घर जाने के लिए बेसब्र हूं, मैं आप के सभी के स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

salman khan sneha ullal

फिलहाल डाक्टर्स ने उन्हें बेडरेस्ट की सलाह दी है। गौरतलब है कि स्नेहा ने साल 2005 में आई फिल्म ‘लकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्हें सलमान खान लेकर आए थे। उस दौरान यह चर्चा भी खूब हुई थी कि स्नेहा का चेहरा सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड Aishwarya Rai से खूब मिलता जुलता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या की हमशक्ल ये एक्ट्रेस जूझ रही है इस बीमारी से, अस्पताल में हुई भर्ती, कहा- ‘जिंदगी में पहली बार हुआ…

ट्रेंडिंग वीडियो