स्नेहा उल्लाल ने बीते दिनों हॉस्पिटल से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पहली बार अपनी जिंदगी में मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, मुझे तेज बुखार है जिसके चलते में कई ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल के बेड पर पड़ी हूं, यह बहुत डरावना है लेकिन, मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी, मुझे ज्यादा से ज्यादा आराम फरमाने की सलाह दी गई है, लेकिन मैं ऊब रही हूं, लेकिन मेरे पास नेटफ्लिक्स और मेरा ख्याल करने वाले कई लोग हैं, घर जाने के लिए बेसब्र हूं, मैं आप के सभी के स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’
फिलहाल डाक्टर्स ने उन्हें बेडरेस्ट की सलाह दी है। गौरतलब है कि स्नेहा ने साल 2005 में आई फिल्म ‘लकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्हें सलमान खान लेकर आए थे। उस दौरान यह चर्चा भी खूब हुई थी कि स्नेहा का चेहरा सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड Aishwarya Rai से खूब मिलता जुलता है।