सलीम मर्चेंट ने कहा है कि वह सोनू निगम की म्यूजिक माफिया वाली बात से एकदम सहमत हैं। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ गायक ही नहीं, बल्कि संगीतकार भी इस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कई रिकॉर्ड लेबल कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने कुछ संगीत निर्देशकों और गायकों को अपने यहां काम पर लगा रखा है और ये लोग सिर्फ उनसे ही काम लेते हैं। यह सीधे तौर पर पक्षपात ही है।’
सलीम आगे कहते हैं कि ‘इस म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे संगीतकार हैं जो एक फिल्म में सिर्फ एक ही गाना नहीं करना चाहते। लेकिन, रिकॉर्ड लेबल कंपनी की शर्तों के आगे कोई भी नहीं टिक पाता। सोनू ने जो कहा वह एकदम सही है। बहुत से ऐसे गायक हैं जिन्हें गीत गाने के लिए बुलाया जाता है लेकिन फिर उन्हें मना कर वापस भेज दिया जाता है। इंडस्ट्री में कई निर्देशक ऐसे हैं जो हमारे साथ काम करना चाहते हैं लेकिन जब यह बात रिकॉर्ड लेबल के पास पहुंचती है तो वह अपनी शर्तें सामने रख देते हैं।’
आपको बता दें कि इससे पहले गायिका सोना महापात्रा (Sona Mahapatra Open Letter) ने एक खुला लेटर लिखकर बाकी सिंगर्स से अनुरोध किया वह अपने टैलेंट को दिखाने के लिए हिंदी सिनेमा पर ही न निर्भर रहें। इसके अलावा सोना ने देश की जनता से भी कहा कि वो केवल उनके गीतों पर मुंह हिलाने वाले कलाकारों से ज्यादा उस गीत को गाने वाले को सराहें तो ज्यादा बेहतर होगा। सोना महापात्रा ने अपने पत्र में लिखा है कि किसी भी कलाकार को अब सिर्फ फिल्मों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। तकनीक का सहारा लेकर अपना म्यूजिक बनाओ और उसे दर्शकों के सामने पेश करो।