scriptSahil Khan का खुलासा, बॉलीवुड के बड़े खान ने खत्म कर दिया करियर, बोले- जबकि मैं नया था, उनका फैन था | Sahil Khan Reveals Bollywood's big Khan ended his career Salman SRK? | Patrika News
बॉलीवुड

Sahil Khan का खुलासा, बॉलीवुड के बड़े खान ने खत्म कर दिया करियर, बोले- जबकि मैं नया था, उनका फैन था

वो एक्टर्स अब खुलकर सामने आ रहे हैं, जो खुद नेपोटिज्म (Nepotism In Bollywood) का शिकार हुए थे या फिर उन्हें किसी बड़े स्टार ने फिल्म इंडस्ट्री से निकाल दिया है।

Jun 18, 2020 / 08:26 am

Sunita Adhikari

sahil_khan.jpg

Salman Khan Sha Rukh Khan Sahil Khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) ने हर किसी को चौंका दिया। इसके साथ ही अब फिल्म इंडस्ट्री कटघरे में आ खड़ी हुई है। वो एक्टर्स अब खुलकर सामने आ रहे हैं, जो खुद नेपोटिज्म (Nepotism In Bollywood) का शिकार हुए थे या फिर उन्हें किसी बड़े स्टार ने फिल्म इंडस्ट्री से निकाल दिया है। इस बीच फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुके पूर्व एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) ने खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड के बड़े खान ने फिल्मों से निकलवा दिया था।
उन्होंने इंस्टाग्राम (Sahil Khan Instagram) पर एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर एक मैगजीन कवर पेज की है, जिसमें साहिल खान के साथ सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए साहिल खान ने कैप्शन में लिखा, ‘बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म के बाद इंडिया की सबसे टॉप फिल्म मैग्जीन के कवर पर, दो इंडिया के सबसे बड़े सुपर स्टार के साथ हो। मगर उनमें से एक सुपरस्टार को बहुत बुरा लगा। जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था, कमजोर था।’
View this post on Instagram

BOHUT KAM LOGON KE SAATH ZINDAGI MAIN AESA HOTA HAI KE APNI 1st FILM 🍿 #STYLE ❤️ KE BAD INDIA KE SABSE TOP FILM MAGAZINE KE COVER PAR, DO INDIA KE SAB SE BADE SUPER STAR KE SAATH HO…. MAGAR UNME SE EK SUPER STAR KO BOHUT BURA LAGA 🤣🤣 JAB KE MAIN TO NAYA THA, UNKA FAN THA, KAMZOR THA 😂 PHIR BHI WOH MUJHE KAI BAAR SIDE ROLE KE LIYE BULATE RAHE, TV SHOW KE LIYE BHI BULATE RAHE – AUR PHIR KAI FILMS SE MUJHE NIKALWA DIYA 😜 NAAM BADE AUR DARSHAN CHOTE 😂 GUESS WHO ??? I DONT GIVE A FUCK TODAY FOR HIM COZ @sushantsinghrajput NE UNKA SUCHHA ASLI CHEHRA DIKHA DIYA. DUNIYA KE WOH LOG NEW TALENTS SE KITNA DARTE HAI – 20 SAAL MAIN JOHN ABRAHAM KE ILAWA KOI NAHI AYA INDUSTRY MAIN BADA STAR COZ KOI ANE HI NAHI DETA; ONLY STAR SON KO HI KAAM MILTA HAI – THINK ABOUT IT – RIP💔💔🙏🏽 @sushantsinghrajput . . #IfYouDontKnowNowYouKnow #SahilKhan #Hunk #hunkwater #bollywood #history #OneLife #Mumbai #FitnessIC⭕️N #KaamKaroNaamKaro #OneLifeBaby

A post shared by India’s Fitness & Youth IC⭕️N (@sahilkhan) on

साहिल आगे लिखते हैं, ‘फिर भी वो मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे और फिर कई फिल्मों से मुझे निकलवा दिया। नाम बड़े और दर्शन छोटे। सोचिए कौन? सुशांत सिंह राजपूत ने उनका असली चेहरा दिखा दिया। ‘दुनिया के वो लोग नए टैलेंट से कितना डरते हैं। 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा स्टार क्योंकि आने ही नहीं देते। केवल स्टार के लड़कों को ही काम मिलता है। सोचिए इसके बारे में।’
आपको बता दें कि साहिल खान (Sahil Khan Films) ने साल 2001 में आई फिल्म स्टाइल से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई। जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। अब साहिल का अपना बिजनेस है और वह यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sahil Khan का खुलासा, बॉलीवुड के बड़े खान ने खत्म कर दिया करियर, बोले- जबकि मैं नया था, उनका फैन था

ट्रेंडिंग वीडियो