लोगों ने अभी से सिनेमाघरों की टिकटे बुक करना शुरू कर दिया है। अभी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें इस फिल्म में संजय दत्त एक गैंगस्टर का किरदार अदा करेंगे। हाल में जब संजय से उनके इस किरदार को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, ‘यह किरदार गैंगस्टर का जरूर है लेकिन मेरे पिछले किरदारों से बिलकुल अलग है। ‘वास्तव’ फिल्म में जिस गुंडे का किरदार अदा किया था यह वैसा बिलकुल नहीं है।’
26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बनने जा रही फिल्म ‘होटल मुंबई’ , अनुपम खेर निभा रहे खास किरदार
‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की पूरी टीम इन दिनों फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी के चलते हाल में चित्रांगदा ने इंटरव्यू के दौरान के एक सीन को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया, ‘जब मुझे फिल्म के इस सीन के बारे में पता चला जिसमें मुझे संजय जो कि रॅाकस्टार हैं, उनके साथ रोमांस करना था तो पहले मैं काफी नरवस हो रही थी। लेकिन जब संजय सेट पर आए और हम वो सीक्वेंस शूट करने लगे तो मुझसे ज्यादा संजय जी शरमाने लगे। उन्होंने एक बार भी मेरी आखों में नहीं देखा।’
गौरतलब है कि इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा माही गिल,जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान जैसे बड़े सितारे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के गानों को जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी पॅापुलेरिटी के बाद संजय की ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।