सॉन्ग शूट की कुल लागत 3 करोड़ रुपए
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजामौली की इस अपकमिंग फिल्म में एक गाना होगा जो संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ और खुद राजामौली की ‘बाहुबली’ से भी बड़ा होगा। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस गाने को कई एकड़ में फैले क्षेत्र में शूट किया जाएगा। इस सॉन्ग में शामिल कलाकारों के कपड़े ही करीब 1 करोड़ रुपए के होंगे। कुल मिलाकर इस गाने की लागत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा गाना होगा। ‘आरआरआर’ के इस सॉन्ग में मूवी के प्रमुख कलाकार रामचरण तेजा, एनटीआर जूनियर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।
राम चरण की फिल्म ‘RRR’ के पोस्टर का हुआ रिलिज, ट्रैफिक पुलिस ने मजाक उड़ाते हुए शेयर किया नया पोस्टर
आलिया को सबसे ज्यादा फीस
पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस मूवी के लिए आलिया भट्ट को मोटी फीस दी गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि आलिया को इस फिल्म में कुछ ही दिनों की शूटिंग के लिए 6 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इससे आलिया साउथ एक्ट्रेसेस को मिलने वाली फीस से भी कहीं आगे निकल गई हैं। फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों को भी भारीभरकम फीस दी गई है।
एस एस राजामौली की अपकमिंग मूवी ‘आरआरआर’ के राइट्स बिके 325 करोड़ रुपए में!
‘आरआरआर’ के अलावा आलिया की अपकमिंग मूवी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भी है। इस मूवी में आलिया लीड रोल में हैं। इस मूवी में आलिया को लेकर उनके एक करीबी ने रिपोर्ट में बताया कि इस मूवी में आलिया को ज्यादा नाच-गाने का अवसर नहीं मिला है। हालांकि ‘आरआरआर’ के सबसे महंगे कहे जा रहे गाने में आलिया इसकी कसर निकालना चाहती हैं।