scriptजब रितेश देशमुख ने किया था प्रैंक, जेनेलिया की हालत हो गई थी खराब | riteish deshmukh genelia breakup marriage in danger actress reveal she was in depression | Patrika News
बॉलीवुड

जब रितेश देशमुख ने किया था प्रैंक, जेनेलिया की हालत हो गई थी खराब

Riteish Deshmukh Genelia Breakup: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया के बीच दरार की खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में खुलासा करते हुए अपनी हालत का जिक्र किया।

मुंबईOct 05, 2024 / 06:10 pm

Gausiya Bano

riteish deshmukh genelia

रितेश देशमुख और जेनेलिया

Riteish Deshmukh Genelia: रितेश देशमुख और जेनेलिया बॉलीवुड के पॉवरफुल कपल में से एक हैं। दोनों का प्यार और बॉन्डिंग साफ नजर आता है, जो फैंस को खूब पसंद है। ऐसे में अगर रितेश और जेनेलिया के बीच का रिश्ता टूट जाए तो इससे हर कोई हैरान होगा। इस जानकारी को लेकर जेनेलिया ने एक बार खुद खुलासा कर अपनी हालत बताई थी। आइए जानते हैं।

जेनेलिया ने शेयर किया था आधी रात को रिश्ता तोड़ने का किस्सा

जेनेलिया ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया जब आधी रात को रितेश ने उनके साथ सब रिश्ते तोड़ दिए थे। दरअसल, इंटरव्यू में जेनेलिया से पूछा गया कि क्या रितेश ने कभी उनके साथ कोई प्रैंक किया है। इस पर जेनेलिया ने आधी रात का किस्सा शेयर किया है।
riteish deshmukh genelia
जेनेलिया ने बताया कि जम वह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तब अप्रैल फूल डे पर रितेश ने उन्हें मैसेज किया कि वी आर डन और फिर वह सो गया। इसके बाद जेनेलिया ने सुबह करीब 2:30 बजे उठकर रितेश का मैसेज देखा तो वह काफी परेशान हो गई और सोचने लगी कि आखिर क्या गलत हो गया।
यह भी पढ़ें

सलमान खान से मिलीं ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या? फोटो देख सोशल मीडिया पर मचा भयंकर बवाल

जेनेलिया ने आगे कहा, “मैं काफी सोचती रही इस बारे में, फिर जब रितेश उठा तो उसे याद नहीं था कि उसने ऐसा कुछ मैसेज किया। उठकर उसने मुझे फोन किया और कहा कि क्या हो रहा है? मैंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें बात करनी चाहिए, मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती।’ उन्होंने कहा, ‘क्यों क्या हो गया?’ मैंने कहा, ‘क्या हुआ, तुम तो ऐसे व्यवहार कर रहे जैसे कुछ गलत नहीं हुआ’?” इसके बाद जब जेनेलिया ने खुलकर मैसेज वाली बात रितेश को याद दिलवाई तो उन्होंने बताया कि ऐसा केवल उन्होंने अप्रैल फूल डे मनाने के लिए किया था। इस पर उन्होंने रिप्लाई किया कि ऐसी बात पर कौन मजाक करता है।
ritesh deshmukh family
यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या हुए इमोशनल, नताशा से तलाक के 75 दिन बाद बेटे अगस्त्य से की दूसरी मुलाकात

रितेश देशमुख और जेनेलिया

रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड के प्यारे कपल हैं। कपल के 2 बच्चे भी हैं। रितेश और जेनेलिया कपल के मजेदार रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं, जिन्हें फैंस भी खूब पसंद करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब रितेश देशमुख ने किया था प्रैंक, जेनेलिया की हालत हो गई थी खराब

ट्रेंडिंग वीडियो