scriptऋषि कपूर ने बेटे की शादी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात, आलिया-रणबीर के रिश्ते को दी मंजूरी! | rishi kapoor wants ranbir kapoor to marry alia bhatt soon | Patrika News
बॉलीवुड

ऋषि कपूर ने बेटे की शादी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात, आलिया-रणबीर के रिश्ते को दी मंजूरी!

आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों बुल्गारिया में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे शेड्यूल शूट में व्यस्त हैं। दोनों को लेकर इन दिनों काफी खबरें सामने आ रही है। हाल में रणबीर के पिता मशहूर एक्टर ऋषि कपूर का इस जोड़े को लेकर रिएक्शन सामने आया है।

Jul 23, 2018 / 09:39 am

Riya Jain

rishi kapoor wants ranbir kapoor to marry alia bhatt soon

rishi kapoor wants ranbir kapoor to marry alia bhatt soon

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों बुल्गारिया में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे शेड्यूल शूट में व्यस्त हैं। दोनों को लेकर इन दिनों काफी खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आलिया और रणबीर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के परिवारों की तरफ से भी पॅाजीटिव रेस्पॅान्स आता नजर आ रहा है। हाल में रणबीर के पिता मशहूर एक्टर ऋषि कपूर का इस जोड़े को लेकर रिएक्शन सामने आया है।

PHOTOS: धड़क की सक्सेस के बाद ईशान खेल रहे फुटबॅाल, एम एस धोनी दे रहे मैच खेलने में साथ

एक इंटरव्यू को दौरान ऋषि ने कहा,’जो है वो है, सबको पता है। मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। रणबीर के लिए ये शादी करने का सबसे बढ़िया समय है। मैं 27 साल में सेटल हो गया था। रणबीर 35 साल का हो गया है। इसलिए उसे शादी के बारे में सोचना चाहिए। वे अपनी पसंद की किसी भी लड़की से शादी कर सकता है। हमें उसकी पसंद से कोई दिक्कत नहीं है। मैं अपने जाने से पहले नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं।’
मान्यता के जन्मदिन पर संजय ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये दिल छू देने वाली बात, बर्थडे की तस्वीरें आई सामने

उन्होंने आगे बताया कि,’रणबीर हो या दूसरा कोई एक्टर, वे अपने काम पर ज्यादा फोकस हैं। वे जिन लड़कियों से मिलते हैं वे एक्ट्रेस होती हैं। वे ज्यादा लोगों से मिलते-जुलते नहीं है। ये फिल्मों में काम करने वालों का फ्लिपसाइड है।’ इसके बाद जब ऋषि जी से पूछा गया कि क्या वे बेटे से शादी के बारे में बात करते हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया,’मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं लेकिन मेरी पत्नी उसे बोलती रहती हैं और रणबीर ऐसे सवालों से दूर भागता है। जब भी रणबीर शादी के लिए तैयार होगा, हमें खुशी होगी।’
पर्दे पर फिर दिखी प्रेरणा-अनुराग की कैमिस्ट्री, कसौटी जिंदगी की 2 का प्रोमो हुआ जारी

बता दें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॅालीवुड के टॅाप स्टार्स की फिल्म होने वाली है। इस फिल्म के बारे में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए बताया था। करण की यह फिल्म एक मेगा प्रोजेक्ट है। यही वजह है की इसका बजट भी काफी बड़ा है। इस फिल्म को करीब 100 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी एक फेंटेसी, एडवेंचर और प्यार की ट्रिलॉजी होगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज की जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋषि कपूर ने बेटे की शादी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात, आलिया-रणबीर के रिश्ते को दी मंजूरी!

ट्रेंडिंग वीडियो