PHOTOS: धड़क की सक्सेस के बाद ईशान खेल रहे फुटबॅाल, एम एस धोनी दे रहे मैच खेलने में साथ
एक इंटरव्यू को दौरान ऋषि ने कहा,’जो है वो है, सबको पता है। मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। रणबीर के लिए ये शादी करने का सबसे बढ़िया समय है। मैं 27 साल में सेटल हो गया था। रणबीर 35 साल का हो गया है। इसलिए उसे शादी के बारे में सोचना चाहिए। वे अपनी पसंद की किसी भी लड़की से शादी कर सकता है। हमें उसकी पसंद से कोई दिक्कत नहीं है। मैं अपने जाने से पहले नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं।’
उन्होंने आगे बताया कि,’रणबीर हो या दूसरा कोई एक्टर, वे अपने काम पर ज्यादा फोकस हैं। वे जिन लड़कियों से मिलते हैं वे एक्ट्रेस होती हैं। वे ज्यादा लोगों से मिलते-जुलते नहीं है। ये फिल्मों में काम करने वालों का फ्लिपसाइड है।’ इसके बाद जब ऋषि जी से पूछा गया कि क्या वे बेटे से शादी के बारे में बात करते हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया,’मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं लेकिन मेरी पत्नी उसे बोलती रहती हैं और रणबीर ऐसे सवालों से दूर भागता है। जब भी रणबीर शादी के लिए तैयार होगा, हमें खुशी होगी।’
बता दें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॅालीवुड के टॅाप स्टार्स की फिल्म होने वाली है। इस फिल्म के बारे में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए बताया था। करण की यह फिल्म एक मेगा प्रोजेक्ट है। यही वजह है की इसका बजट भी काफी बड़ा है। इस फिल्म को करीब 100 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी एक फेंटेसी, एडवेंचर और प्यार की ट्रिलॉजी होगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज की जाएगी।