सान्या मल्होत्रा ने किया धमाकेदार डांस, कहा- आप भी करें घर पर ट्राई इस फोटो को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बेसकिमती बताते हुए लिखा है कि- ‘नमस्ते लता जी. आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी तस्वीर मिली है। आपका मुझ पर हमेशा आशीर्वाद रहा है । बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए!”
बता दें कि कैंसर जैसी बीमारी का ट्रीटमेंट कराकर लौटने के बाद ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) फिर से फिल्मों में कमबैक के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘द बॉडी’ (The Body) के बाद वे बहुत ही जल्द हॉलिवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएगीं।