scriptलता मंगेशकर की गोद में खेलते दिखे नन्हें ऋषि कपूर , फोटो शेयर कर कही दिल की बात | Rishi Kapoor shares childhood photo with Lata Mangeshkar | Patrika News
बॉलीवुड

लता मंगेशकर की गोद में खेलते दिखे नन्हें ऋषि कपूर , फोटो शेयर कर कही दिल की बात

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्विटर एक तस्वीर साझा की है, जो social media पर खूब वायरल हो रही है..

Jan 28, 2020 / 02:20 pm

Vivhav Shukla

rishi_kapoor.jpg
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर एक तस्वीर साझा की है। जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, ये तस्वीर तब की है जब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) तीन साल के थे। तस्वीर में महान सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ऋषि को अपने गोद में ले रखा है। लोगों को ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है।
सान्‍या मल्‍होत्रा ने किया धमाकेदार डांस, कहा- आप भी करें घर पर ट्राई

इस फोटो को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बेसकिमती बताते हुए लिखा है कि- ‘नमस्ते लता जी. आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी तस्वीर मिली है। आपका मुझ पर हमेशा आशीर्वाद रहा है । बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए!”
https://twitter.com/chintskap/status/1222051546537459715?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि कैंसर जैसी बीमारी का ट्रीटमेंट कराकर लौटने के बाद ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) फिर से फिल्‍मों में कमबैक के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘द बॉडी’ (The Body) के बाद वे बहुत ही जल्द हॉलिवुड फिल्‍म ‘द इंटर्न’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएगीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लता मंगेशकर की गोद में खेलते दिखे नन्हें ऋषि कपूर , फोटो शेयर कर कही दिल की बात

ट्रेंडिंग वीडियो