राज कपूर जब फिल्म ‘बॉबी’ बनाने का प्लान कर रहे थे तब वह राजेश खन्ना को ही अपना हीरो बनाना चाहते थे, लेकिन राजेश खन्ना ने इतनी फीस बता दी थी कि कर्ज में डूबे होने के कारण वह राजेश खन्ना की फीस अफोर्ड नहीं कर पा रहे थे। तब राज कपूर ने दिमाग लगाया और अपने बेटे ऋषि कपूर को इस फिल्म का हीरो बना दिया। बिना फीस घर से ही उन्हें बॉबी के लिए हीरो मिल गया था।
इस एक्ट्रेस की वजह से ऋषि कपूर को संजय दत्त पीटने पहुंचे थे उनके घर, नीतू सिंह ने किया बीच बचाव
बता दे ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने खुलकर बताया था कि बॉबी उन्हें लांच करने के लिए नहीं बनाई गई थी। अगर उन्हें लांच करने के लिए या फिर बनाई गई होती फिल्म का नाम फीमेल कैरेक्टर के नाम पर बॉबी नहीं रखा जाता। साथ ही साथ ऋषि कपूर ने यह भी बताया था कि बॉबी उनके पिता राज कपूर की एक जुए का दाव थी जो अगर हिट होती तो बल्ले बल्ले और अगर फ्लॉप होती तो मुश्किलें और बढ़ जाती।बात करें फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ की तो यह फिल्म रिलीज के बाद तो सुपरफ्लॉप हुई थी लेकिन समय के साथ ये फिल्म पसंद की गई और आज इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। वैसे आपको बता दें, ऋषि कपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ में राज कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में बतौर किशोर आर्टिस्ट उनका एक सीन सिमी ग्रेवाल के साथ फिल्माया गया था, जिसकी बेहद चर्चा हुई थी।