अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के बीच खड़ी थी लंबी दिवार
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टार्स की पर्दे के पीछे आपस में नहीं बनती थी।एक अवॉर्ड ने दोनों एक्टर्स के बीच दीवार खड़ी कर दी थी। ऋषि ने 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। उसी साल अमिताभ की फिल्म ‘जंजीर’ भी आई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। इसी दौरान एक अवॉर्ड को लेकर दोनों एक्टर्स के बीच गुस्से की आग भड़क उठी थी। ऋषि ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा था, जो अमिताभ को पसंद नहीं आया था।पुरस्कार पैसे से खरीदा गया था
ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में खुल्लम-खुल्ला अमिताभ बच्चन के साथ लड़ाई के बारे में लिखा था। ऋषि ने बताया था कि फिल्म कभी-कभी (1976) के सेट पर उनके और अमिताभ के बीच कोल्ड वॉर चल रही थी। इसकी वजह एक्टर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदना था।ऋषि ने अपनी बायोग्राफी में लिखा था- “मुझे लगता है कि अमिताभ इसलिए नाराज थे क्योंकि मैंने बॉबी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था। मुझे यकीन है कि उन्हें लगा कि वह जंजीर के लिए इस पुरस्कार के हकदार हैं, जो उसी साल रिलीज हुई थी। मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है, लेकिन सच कहूं तो मैंने वह पुरस्कार खरीदा था। मैं नादान था। एक पीआर तारकनाथ गांधी थे, जिन्होंने मुझसे कहा, ‘सर, अगर आप मुझे तीस हजार रुपये देंगे, तो मैं आपको पुरस्कार दूंगा। मैं चालाकी नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने उसे बिना सोचे-समझे पैसे दे दिए।”