scriptऋषि कपूर के जूते का दीवाना था दाउद इब्रहिम, जानिए ये मज़ेदार कहानी | rishi kapoor and dawood ibrahim interesting story | Patrika News
बॉलीवुड

ऋषि कपूर के जूते का दीवाना था दाउद इब्रहिम, जानिए ये मज़ेदार कहानी

ऋषि कपूर और दाऊद इब्राहिम के बीच खास रिश्ता रहा है। ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा खुल्लम खुल्ला में दाऊद इब्राहिम से मुलाकात के किस्से को लेकर बताया।

Mar 31, 2022 / 02:44 pm

Sneha Patsariya

daud.jpg
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रह चुके ऋषि कपूर भले ही अब हमारे बीच न रहे हो लेकिन उनकी फिल्में आज भी हमारे दिलों पर राज़ करती हैं। ऋषि कपूर अपने वक़्त के जाने पहचाने कलाकार थे। ऋषि कपूर ने अपने करियर में एक से बड़ कर एक फिल्में दी थी। वहीं अगर बात बॉलीवुड की हो रही है तो कहीं न कहीं बात अंडरवर्ल्ड की भी आ ही जाती है। फिल्मी सितारों का अंडरवर्ल्ड के साथ एक पुराना नाता रहा है। फिर चाहें वो बॉलीवुड की हसिनाएं हो या कोई और। बॉलीवुड की हसिनाएं अक्सर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउड इब्राहिम के चंगुल में फस जाया करती थी।
बॉलीवुड में एक ऐसा सितारा था जिसका दाउद इब्राहिम खुद दिवाना था वो सितारा और कोई नहीं बल्कि ऋषि कपूर साहब थे। दाउद इब्राहिम जैसा अंडरवर्ल्ड डॉन खुद ऋषि कपूर का दीवाना था। इस बात का जिक्र ऋषि कपूर ने ऑटो बायोग्राफी में किया है। उन्होनें उसमे बताया है कि उनके और दाउद के रिशते कैसे थे।
rishi_kapoor.jpg
अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में चिंटू जी ने लिखा कि दोनों की एक बार मुलाकात हुई थी। ये मुलाकात दुबई में हुई थी। ऋषि कपूर दाऊद से मिलने उसके घर गए थे। दाऊद से ऋषि कपूर को चाय पर बुलाया था। चाय पर इसलिए बुलाया था कि दाऊद का कहना था कि वो ना शराब पीता है और न ही परोसता है। एक बार जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर दुबई के एक मॉल में घूम रहे थे तो वहां दाऊद भी मौजूद था। वो अपने 8 से 10 बॉडीगार्ड के साथ मौजूद था। दाऊद ने ऋषि कपूर को देखते ही कहा कि आपको जो लेना है ले लीजिए। इस पर जब ऋषि कपूर ने इनकार किया तो दाऊद ने कहा कि वो उनकी बेहद इज्जत करता है और उनके लिए खुद शॉपिंग करना चाहता है।
अपनी बायोग्राफी में ऋषि कपूर ने बताया कि दाऊद के साथ उन्होंने 4 घंटे बिताए थे। इस पर उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर बात की थी। दाऊद ने बॉलीवुड कलाकारों को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि वो इंडस्ट्री के कौन कौन से कलाकारों को पसंद करते हैं। साथ ही ऋषि कपूर ने बायोग्राफी में ये भी लिखा कि दाऊद को भारत में किए अपने अपराधों को लेकर कोई गिला या दुख नहीं है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋषि कपूर के जूते का दीवाना था दाउद इब्रहिम, जानिए ये मज़ेदार कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो