ऋचा ने कई इंटरव्यूज में अपने प्यार के किस्से साझा किए हैं। एक बार उन्होंने बताया था कि अली से उनकी मुलाकात कैसे हुई थी? ऋचा ने कहा कि फिल्म फुकरे के दौरान हम दोनों की जान पहचान हुई थी। फिल्म के सेट पर हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी बन गई और हम अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद हम अक्सर मिलने लगे और एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि अली को ऋचा ने पहले प्रपोज किया था। उसके बाद तीन महीने का इंतजार भी करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋचा ने अली को रॉबर्ट डाउनी की फिल्म चैप्लिन देखते हुए प्रपोज किया था।
हालांकि अली ने ऋचा का प्रपोजल सुनने के बाद हां नहीं बोली थी। उन्होंने एक्ट्रेस से तीन महीने में अपने प्यार का इजहार किया था। एक बार ऋचा ने फनी किस्सा साझा करते हुए बताया था अली ने मालदीव में उन्हें प्रपोज (Ali proposed Richa in Maldives) किया था। जहां एक छोटा रोमांटिक डिनर प्लान किया गया था। उन्होंने कहा था कि मुझे इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि ये प्रपोज करने वाला है। मुझे लगा कि ये मेरे बर्थडे के लिए है, उसके बाद हमने खाना खा लिया फिर भी मुझे कुछ भनक नहीं लगी। जब हमने शैंम्पेन की बोतल खोल ली उसके बाद अली ने मुझे सीधा शादी के लिए पूछ लिया। उसने मुझे वैसे प्रपोज नहीं किया जैसे घुटनों पर बैठकर अंगूठी लाते हैं। उसने मुझसे पूछा और फिर वहीं रेत पर 10 मिनट के लिए सो (Ali took nap after Richa propose) गया।