आम महिलाओं की तरह जिंदगी जीना चाहती थीं रेखा
एक्ट्रेस रेखा हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया कि वो आम महिला की तरह से अपनी जिंदगी बिताना चाहती थीं। वो चाहती थीं कि उनके पास एक प्यार करने वाला पति हो। एक शख्स उनके पास ऐसा हों, जो उनका खूब ध्यान रखें। रेखा ने बताया कि वो कई सारे बच्चों की भी वो देखभाल करना चाहती थीं।
अभिनेत्री रेखा फिल्मों से नहीं बल्कि कई जगहों से कमाती है पैसा, हर महीने अकांउट में आते हैं लाखों रूपये
जलते थे रेखा के दोस्त
यही नहीं रेखा ने ये भी बताया कि जब भी उनकी फिल्में सुपरहिट होती थी। तो उनकी दोस्तों को उनसे जलन होने लगती थी। रेखा ने बताया कि साल 1970 में उनकी फिल्म ‘उसावन भादो’ आई थीं, लेकिन जब वो स्कूल में आईं थीं तब उनके दोस्तों को लगता था कि वो कभी हीरोइन बन ही नहीं सकती थीं। लेकिन जब उनकी फिल्म हिट हुआ तो फिर उन्हें खूब तवज्जों मिलने लगी। रेखा ने बताया कि उस वक्त उनके दोस्त उनसे जलने लगे थे।
पति के सुसाइड केस में Rekha पर लगे थे कई गंभीर आरोप, ‘डायन और वैम्प’ नाम पर किया गया था खूब ट्रोल
1 साल में ही हुई रेखा के पति की मौत
वैसे आपको बता दें असल जिंदगी में रेखा की ये कि इच्छाएं पूरी नहीं हो पाईं। रेखा ने अपने फिल्मी करियर में खूब सफलता हासिल की। लेकिन निजी जिंदगी में रेखा को वो खुशी नहीं मिल पाई जो वो चाहती थीं। रेखा ने साल 1990 में एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। लेकिन शादी के एक साल के बाद ही मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था। जिसका जिम्मेदार रेखा को बताया गया। रेखा ने इस दौरान भी काफी कुछ झेला। पति के निधन के बाद रेखा का नाम कई दिग्गज अभिनेताओं संग जुड़ा। आज भी रेखा और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी के किस्से सुनने को मिलते हैं।
66 की उम्र दिखती हैं बेहद खूबसूरत
आज रेखा 66 साल की हो गई हैं। आज भी उनकी खूबसूरती का जादू सब पर चलता है। वहीं बेशक रेखा बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन उन्हें आजकल रिएलिटी शोज पर देखा जाता है। एक्ट्रेस इन दिनों बतौर गेस्ट रिएलिटी शोज पर दिखाई देती हैं।