Rekha Amitabh Bachchan: एक्ट्रेस रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उनकी अदाएं उनके जलवे के फैंस दीवाने हैं। अक्सर देखा जाता रहा है कि जब-जब ऐश्वर्या को मां की जरूरत होती है उस समय रेखा उनके साथ मौजूद होती है। चाहे वह अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या का साथ देना हो या ऐश्वर्या की तारीफ करना हो। हमेशा रेखा अकेली पड़ी ऐश्वर्या के साथ खड़ी नजर आती है। ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनका खास रिश्ता रहा है। रेखा ने ऐश्वर्या को एक बार इमोशनल लेटर लिखा था। उन्होंने जो कहा था उसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया था। जो प्यार और इज्जत ऐश्वर्या को बच्चन परिवार से नहीं मिली, वह रेखा ने हमेशा ऐश्वर्या को दी है। ऐश्वर्या रेखा को रेखा मां कहकर बुलाती हैं। अमिताभ बच्चन की बहू से रेखा का इतना प्यार फैंस को हमेशा पसंद आया है।
रेखा ने किया था ऐश्वर्या के लिए खास मैसेज (Rekha Amitabh Bachchan)
जब-जब अमिताभ बच्चन की लव लाइफ को लेकर बात होती हैं तब-तब रेखा का जिक्र आ ही जाता है। हर कोई जानता है कि अमिताभ बच्चन और रेखा एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। ये खबरें जब उड़ी तो हर जगह चर्चा का विषय बन गई थीं। उस समय अमिताभ बच्चन शादीशुदा थे और उन्होंने अपना घर बचाने के लिए रेखा का साथ छोड़ना बेहतर समझा था। ऐसे में रेखा का अभिषेक बच्चन की पत्नी यानी ऐश्वर्या राय के लिए इतना प्यार तो बनता ही हैं। रेखा ने ऐश्वर्या के लिए एक नोट लिखा था। जब ऐश्वर्या ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किए थे। उस समय रेखा को ऐश्वर्या पर गर्व हुआ था और उन्होंने लिखा था, “मेरी ऐश, तुम्हारे जैसी महिला जो कि एक बहती हुई नदी की तरह है, उसका अपनी आत्मा के साथ पूरा तालमेल है। वह बिना किसी दिखावे के जहां जाना चाहती है, जाती है और अपनी मंजिल पर पहुंचती है। लोग भूल जाएंगे कि तुमने उनसे क्या कहा, लेकिन वे ये कभी नहीं भूलेंगे कि तुमने उन्हें कैसा फील करवाया। हिम्मत सबसे बड़ा गुण है, तुम इसका जीता जागता उदाहरण हो।”
ऐश्वर्या और रेखा का रिश्ता है बेहद मजबूत (Rekha On Aishwarya Rai)
रेखा ने आगे लिखा- ”बेबी, तुमने एक बहुत लंबा सफर तय किया है। इस सफर में कई रुकावटों को पार किया और फिर ऊंचाई तक पहुंची हो। चांद जैसे चेहरे वाली इस लड़की पर मुझे इतना गर्व है कि मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकतीं। तुमने अभी तक सभी रोल बेहतरीन तरीके से निभाए है और आराध्या की मां का तुम्हारा किरदार मुझे सबसे ज्यादा पसंद आता है। तुम्हारे लिए बेइंतहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार, जीते रहो, रेखा मां।” बता दें, रेखा भले ही अमिताभ बच्चन के परिवार के किसी सदस्य के साथ नजर नहीं आती, लेकिन वो ऐश्वर्या के साथ दिखती हैं।
ऐश्वर्या और रेखा को बहू- सास समझते हैं लोग
बता दें, रेखा का ये पूरा मैसेज एक बार इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि इस समय ऐश्वर्या काफी दर्द झेल रही हैं उनका और अभिषेक बच्चन का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि ऐश और अभिषेक दोनों तलाक लेने वाले हैं। ऐसे में रेखा का ऐश्वर्या के लिए प्यार फैंस को हमेशा से पसंद आता रहा है। अक्सर फैंस को कहते सुना है कि रेखा और ऐश्वर्या का रिश्ता एक सास और बहू वाला है।