आपको याद होगा कि रेखा ने साल 1990 में दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ शादी रचाई थी। शादी के बाद मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था, लेकिन इस खबर की खास बात ये थी कि उनकी मौत का जिम्मेदार उन दिनों रेखा और फरजाना को ठहराया गया था। हालांकि, कुछ समय बात बातें ठंडी पड़ने लगी थीं।
यह भी पढे़ें: जब Deepika Padukone को आने लगे थे खुदकुशी के ख्याल, क्या प्यार में मिला धोखा था इसकी वजह?
रेखा का नाम विनोद मेहरा के साथ भी जुड़ चुका है। वहीं अगर फरजाना के बारे में बात करें तो, वो पहले रेखा की हेयर ड्रेसर हुआ करती थीं, जिसके बाद साल 1986 में रेखा ने उन्हें अपना पर्सनल सेक्रेटरी बना लिया। उस दिन से लेकर आजतक फरजाना रेखा की पर्सनल सेक्रेटरी हैं। रेखा जहां-जहां जाती हैं वहां आपको रेखा के साथ फरजाना भी नजर आ जाएंगी।
यहां तक की संसद परिसर में भी फरजाना एक्ट्रेस के साथ नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं कहा जाता है कि फरजाना के बिना कोई रेखा से मिल भी नहीं सकता। मामला तो तब गरमा गया ता, जब रेखा की जेठानी और उनके पति अनिल गुप्ता ने रेखा और फरजाना के रिश्तों को आसामान्य बताया था। दोनों का कहना था कि ‘रेखा और फरजाना के बीच कुछ अलग ही चल रहा था’।
उन्होंने कहा था कि ‘दोस्त होना या बहन होना बहुत अलग होता है, लेकिन रेखा और फरजाना का व्यवहार वैसा नहीं था’। बता दें कि फरजाना पुरुषों की तरह रहती है. उनका ड्रेसिंग सेंस एक दम पुरुषों के जैसा है। हालांकि दोनों के संबंधों को लेकर काफी कुछ लिखा और कहा गया है लेकिन हम इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं करते।
बताया जाता है कि रेखा के कमरे में कोई नहीं सकता, लेकिन फरजाना को यहां आने-जाने की पूरी छूट है। साथ ही रेखा और फरजाना के रिश्ते पर पत्रकार मालविका संघवी ने कहा था कि ‘रेखा के लिए फरजाना एकदम परफेक्ट हैं. फरजाना रेखा की आंख, नाक, कान और सलाहकार, मददगार सब हैं, लेकिन बाहरी दुनिया दोनों के संबंधों पर आजतक केवल अटकलें ही लगाती रही है सच्चाई किसी को नहीं पता है’।
यह भी पढे़ें: अगर ‘डर’ से करना है सामना तो OTT की ये Best Horror Web Series दहला देंगी आपका दिल