आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ जहां सुपरहिट साबित हुई वहीं सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ ने भी खूब धमाल मचाया। ‘घायल’ पूरी तरह से सनी देओल के कंधो पर टिकी थी वहीं ‘दिल’ के लिए उसकी मजबूत कड़ी माधुरी दीक्षित और फिल्म के गाने थे। इसी दौरान आमिर खान और सनी देओल दोनों को फिल्मफेयर की ओर से ‘बेस्ट एक्टर’ के अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया।
आमिर खान ने इस फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन के बाद कभी इस फंक्शन में नहीं गए। जबकि उन्हें कई बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है। लेकिन अपनी खाई हुई कसम आमिर नहीं भूले। अपनी उस कसम के आगे वो किसी की नहीं चलने देते। आज भी वो अपनी उस पूरानी जिद्द पर अड़े हुए हैं। और इसी एक अवार्ड के चलते सनी देओल और आमिर खान के बीच ऐसी दरार आई कि आज भी दोनों के रिश्ते सुधरे नहीं है।
बुर्का कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सारा खान की पुरानी वीडियो हो रही वायरल, बुर्का को लेकर कही थी ऐसी बात, राखी सावंत ने भी किया था समर्थन
मगर आपको बता दें, दोनों एक्टर्स की फिल्मों में क्लैश एक बार नहीं बल्की कईं बार हुआ है, 1996 में दोनों की फिल्मों का आमना-सामना हुआ था। सनी देओल की फिल्म ‘घातक’ और आमिर खान की ‘राजा हिन्दुस्तानी’ की टक्कर भी देखने लायक थी। फिर साल 2001 में सनी देओल की ‘गदर’ और आमिर खान ‘लगान’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ दोबारा दोनों की टक्कर हुई। जहां लगान की जबरदस्त तारीफ हुई तो गदर ने भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था।