अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके फिल्मी करियर के दौरान सभी के साथ बहुत अच्छा व्यवहार रहता था, जिसकी वजह से उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। मेरा सबके साथ अच्छे व्यवहार को मीडिया अलग तरीके से लेते थे और सबके सामने मिर्च-मसाले के साथ पेश करते थे। इस वजह से उनके साथ-साथ उनके माता-पिता भी परेशानियों के साथ दिन गुजारते थे। और एक बार तो हद तब हो गई जब उनके सगे भाई के साथ ही उनका नाम जोड़ दिया गया।
यह भी पढ़े – राजकुमार राव के नाम पर 3 करोड़ की ठगी का प्लान, एक्टर ने किया सावधान
इस बारे में एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा, “उन्होंने मेरा अफेयर मेरे सगे भाई संग भी जोड़ दिया था। यहां तक कि स्टारडस्ट ने भी ये चीजें लिखी थीं। उन्होंने लिखा था, ‘एक हैंडसम और गोरा लड़का, जो रवीना टंडन को छोड़ने आता है। हमने रवीना टंडन का बॉयफ्रेंड ढूंढ निकाला है।’ कौन इन बातों पर सफाई दे और कब तक दे?”
भाई को बॉयफ्रेंड बताए जाने की खबरों से रवीना बेहद परेशान हो गई थीं। उन्होंने कहा – “मुझे अभी भी वो रातें याद हैं, जब मुझे नींद नहीं आती थी और मैं नींद के लिए रोती थी। हम इन सब चीजों के बीच जी चुके हैं। कौन बार-बार इन्हें स्पष्ट करेगा। यहां तक कि अगर आप किसी को ‘हैलो’ भी कहते हं तो भी उन्हें ऐसा लगता है कि चलो ठीक है, इसे एक चुटकी नमक के साथ बनाते हैं।”
ये बात सच है कि बॉलीवुड के स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने में विश्वास रखते हैं, लेकिन कई बार उनकी प्राइवेसी के अलग मतलब भी निकाल लिए जाते हैं। बात करें वर्कर फ्रंट की तो रवीना ने ‘अंदाज़ अपना-अपना’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘शूल’, ‘अक्स’ और ‘दमन’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। हाल ही में रवीना ने ‘आरण्यक’ नाम की सीरीज़ से ओटीटी पर डेब्यू किया है।
यह भी पढ़े – रणवीर करेंगे हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, वीडियो शेयर कर दिया हिंट