scriptरैपर ‘रफ्तार’ और बिदाई फेम ‘सारा खान’ को हुआ कोरोना….. | Rapper raftaar and bidai fame sara khan corona positive | Patrika News
बॉलीवुड

रैपर ‘रफ्तार’ और बिदाई फेम ‘सारा खान’ को हुआ कोरोना…..

रैपर ‘रफ्तार’ और बिदाई फेम ‘सारा खान’ को हुआ कोरोना…..

Sep 10, 2020 / 05:15 pm

Subodh Tripathi

सारा खान

सारा खान

बॉलीवुड और पंजाबी रैपर “रफ्तार” कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम के माध्यम से देते हुए लिखा, “दोस्तों, मैं आप के साथ एक खबर साझा करना चाहता था। मुझे रोडीज पर जाना था। इसके लिए मुझे कोविड-19 का टेस्ट करवाना पड़ा। पहले के दो परीक्षणों में मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन आज नतीजा पॉजिटिव आया है। बीएमसी ने मुझे आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं, इसलिए मैंने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है।”
वहीं दूसरी ओर बिदाई फेम “सारा खान” भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दुर्भाग्य से में कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं, अथॉरिटी और डॉक्टर ने मुझे घर में क्वारन्टीन कर दिया है। फिलहाल मैं ठीक महसूस कर रही हूं और जल्दी रिकवर होने की कामना करती हूं।” आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है इसने कई फिल्मी और टीवी कलाकारों को अपनी चपेट में ले लिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रैपर ‘रफ्तार’ और बिदाई फेम ‘सारा खान’ को हुआ कोरोना…..

ट्रेंडिंग वीडियो