scriptतंगहाली का जीवन गुजार रहे राइटर रतन कहार को रैपर बादशाह ने दिए 5 लाख | Rapper Badshah gave 5 lakhs to Writer Ratan Kahar | Patrika News
बॉलीवुड

तंगहाली का जीवन गुजार रहे राइटर रतन कहार को रैपर बादशाह ने दिए 5 लाख

रैपर बादशाह(Rapper Badshah ) और जैकलीन फर्नांडिज(Jacqueline Fernandez) का नया गाना ‘गेंदा फूल’ रिलीज होने से पहले ही पड़ गया विवादों में ।
इस गाने को लिखने वाले राइटर रतन कहार (writer rattan kahar)को नहीं दिया गया क्रेडिट ।

Apr 08, 2020 / 08:43 am

Pratibha Tripathi

raiper.jpg

नई दिल्ली। सिंगर-रैपर बादशाह का अभी हाल ही में रिलीज हुआ गाना गेंदा फूल लिरिक्स के लिए चोरी का आरोप लगा था। यह गाना लोगों को इतना पसंद आया था कि हर किसी की जुबान पर इसके बोल असानी से सुने जा सकते थे। लेकिन यह गाना जितने विवादो में रहा उतना ही काफी चर्चित भी ऱहा।

View this post on Instagram

Record breaker @gaana 🙏

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

बताया जाता है कि इस गाने के लिये बादशाह पर ना केवल चोरी का आरोप लगा था बल्कि बादशाह ने इस गाने को लिखने वाले बांग्ला राइटर को इसका कोई क्रेडिट भी नही दिया था।

अब खबरे ये आ रही हैं कि बादशाह ने इस असली राइटर को पांच लाख रुपये दिए हैं। बादशाह ने उनकी बदहाली को देखते हुए कहा था कि वो उनके नाम को वापस देने के लिए जरूर कुछ करेंगे।

View this post on Instagram

Jisse darte the wahi baat ho gayi 🙈

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on

रतन ने कब लिखा था ये गाना?
रतन कहार ने ये बांग्ला लोकगीत 1972 में लिखा था। उस दौरान यह सिंगर कलकत्ता आकाशवाणी में अपनी अवाज से पहचाने जाते थे। फिर उनके गाने को बाद में स्वपना चक्रवर्ती ने गाया जो हर किसी की जुंबा पर चढ़ गया। लेकिन आवाज को नाम मिला, लिखने वाला बेनाम हो गया। गीत में सिर्फ बांग्ला लोकगीत लिखकर हर किसी ने अपना काम पूरा किया। बादशाह ने अपना सफाई में ये कहा था कि उन्हें किसी भी लेखक का नाम नहीं मिला था जिसके कारण वे क्रेडिट नहीं दे पाए। लेकिन उन्होंने मदद का वादा किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तंगहाली का जीवन गुजार रहे राइटर रतन कहार को रैपर बादशाह ने दिए 5 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो