scriptरणबीर सिंह की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर बना मजाक,सस्पेंस बनाकर रखना चाहते थे | Ranveer singh viral photo | Patrika News
बॉलीवुड

रणबीर सिंह की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर बना मजाक,सस्पेंस बनाकर रखना चाहते थे

रणबीर सिंह की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर बना मजाक,सस्पेंस बनाकर रखना चाहते थे

Jul 15, 2018 / 11:39 am

भूप सिंह

deepika padukone and ranveer singh

deepika padukone and ranveer singh

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर सिंह हाल ही में उनकी अपकमिंग मूवी ‘सिंबा’ के शूटिंग के बाद प्लेन में कि डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा था। इसमें उनके साथ ‘सिंबा’ का क्रू भी मौजूद था। रणबीर अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में हाल ही उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस तस्वीर को वह सस्पेंस में बनाए रखना चाहते थे। लेकिन इससे पहले ही उनकी इस तस्वीर का सोशल मीडिया पर मजाक बन गया।
साहब बीवी और गैंगस्टर3′ का गाना ‘बाबा इज बैक’ हुआ रिलीज, जोश से भर देगा संजय दत्त का ये सॉन्ग

Coming Soon

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

सुपरमैन के गेटअप में नजर आए

रणबीर ने अपनी यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वह किसी सुपरमैन के गैटअप में नजर आ रहे हैं। रणबाीर ने सोचा था कि इसे देखकर लोगों में संस्पेंस बढ़ जाएगा लेकिन यहां तो इसका उल्टा हो गया लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। किसी ने लिखा कि ‘कभी-कभी लगता है कि आप ही भगवान हो’ तो किसी ने लिखा ‘स्टारवार्स+बाहुबली’ एक यूजर ने लिखा ‘मूंछ के साथ ये लुक सिर्फ रणवीर सिंह ही रख सकते है’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ये हमारे इंडियन फ्रोजन हैं।’

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की पति अक्षय कुमार संग तस्वीरें, कह दिया काश उनकी तरफ…

फन्ने खां का दूसरा गाना ‘हल्का हल्का’ हुआ रिलीज, दिखी ऐश्वर्या-राजकुमार की है लव कमेस्ट्री

रणवीर 2.0 में नजर आ सकते हैं

यह कयास लगाए गए हैं कि रणवीर मूवी ‘2.0’ में नजर आ सकते हैं। बता दें कि इसमें अक्षय कुमार और रजनीकांत अहम रोल में हैं। वहीं इन दिनों रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस मूवी को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में रणवीर ने जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग पूरी की है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रणबीर सिंह की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर बना मजाक,सस्पेंस बनाकर रखना चाहते थे

ट्रेंडिंग वीडियो