आपको बतादें रणवीर अपनी इस उड़ान से सर पॉल मॅक्कार्टनी(Sir Paul McCartney), मैडोना(Madonna), टेलर स्विफ्ट(Taylor Swift) और एरियाना ग्रांडे(Ariana Grande) जैसे ग्लोबल पावर आइकन्स की चुनिंदा लिस्ट में वे भी शामिल हो गए हैं, औरों की तरह ही रणवीर की भी प्रोफाइल व्यूअर्स संख्या 1 बिलियन के आंकड़े को पार कर गई है। अब अपने बढ़ते सुपरस्टारडम की बदौलत उन्होंने दुनियाभर के कई दिग्गजों को पछाड़ते हुए वे काफी आगे निकल गए हैं।
रणवीर की सोशल मीडिया फॉलोइंग में इस तरह की बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह है यंगस्टर्स रणवीर को अपने जैसा देखते हैं,इसके पीछे की वजह यह है कि वे अपने ज़बरदस्त अभिनय के दम पर युवाओं की दिलों में जगह बनाई है। उनकी फिल्में और उसमें रणवीर का किरदार लोगों के दिलों में सीधे उतरता है। बतादें वे इस समय देश के सबसे कम उम्र के मेल सुपरस्टार हैं, यही वजह है कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर उनके 56 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बॉलीवुड के सभी बड़े मेल एक्टर्स में से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स(instagram Followers) के आंकड़ों में वे टॉप 3 में हैं। दुनिया भर में देखा जाए तो दुनिया में उनके फैन्स की संख्या लगभग 4.5 मिलियन से ज्यादा है।
दुनियाभर में है फैनफॉलोइंग
सूत्रों की माने तो रणवीर के फॉलोअर्स केवल भारत भर में नहीं हैं वे अमेरिका, ब्रिटेन, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, म्यांमार, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी, अफगानिस्तान, श्रीलंका, सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई, कनाडा और जापान जैसे सुदूर देशों में भी है और तो और उनके चाहने वाले कुछ अफ्रीकी देशों में भी हैं। सच तो यह है कि रणवीर ग्लोबल आईकॉन बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। बीते दो सालों में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उन्हे इस मुकाम तक पहुंचाने में बड़ा रोल निभाया है। ज़ाहिर है अगर उनको GIF पर जबरदस्त व्यूज़ मिलते हैं तो ये समझा जा सकता है।