scriptखिलजी के बाद रणवीर बनेंगे ‘कपिल देव’, उन्हीं से सिखेंगे कैसे चलाएं बल्ला | Ranveer Singh in 83 Movie | Patrika News
बॉलीवुड

खिलजी के बाद रणवीर बनेंगे ‘कपिल देव’, उन्हीं से सिखेंगे कैसे चलाएं बल्ला

वह रणवीर को अपना सिग्नेचर आउटवर्ड स्विंग भी सिखाएंगे।

Aug 14, 2018 / 04:48 pm

Rahul Yadav

Ranveer Singh And Kapil dev

Ranveer Singh And Kapil dev

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह हिंदी सिनेमा में अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने आठ साल के लंबे सफर में ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ बड़ी सफलता हासिल की। इन सफलताओं के बाद अब रणवीर अपनी अगली फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वह एक नई फिल्म लेकर आएंगे। जिसमें वह महान क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। इसके लिए रणवीर पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव से क्रिकेट के गुर सीखेंगे।

1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म ’83’ में रणवीर, कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस भूमिका के लिए खुद कपिल देव, रणवीर को ट्रेनिंग देंगे। ’83’ नाम की इस फिल्म को कबीर खान बना रहे हैं। रणवीर इस फिल्म की तैयारी अगले दो महीनों में शुरू कर देंगे। वहीं फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी। इस मूवी के लिए खुद कपिल देव, रणवीर सिंह को क्रिकेट की बारिकियां सिखाएंगे।

अक्षय की ‘गोल्ड’ देखने के बाद सचिन तेंदुलकर के रोंगटे हुए खड़े, ऐसे की जमकर तारीफ

इस दिन हो सकती है रिलीज

कहा जा रहा है कि कपिल देव नवंबर में रणवीर की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। वह रणवीर को अपना सिग्नेचर आउटवर्ड स्विंग भी सिखाएंगे। बता दें कि फिल्म की शूटिंग भारत में होगी साथ ही इसका एक शेड्यूल लंदन में भी शूट होगा। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। ये मूवी 10 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में दर्शकों को देखने के लिए मिल सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / खिलजी के बाद रणवीर बनेंगे ‘कपिल देव’, उन्हीं से सिखेंगे कैसे चलाएं बल्ला

ट्रेंडिंग वीडियो