सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहाा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक मैगज़ीन के लिए इंटरव्यू दे रही थीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इंटरव्यू के बीच में ही रणवीर सिंह एक्ट्रेस को सरप्राइज देने के लिए स्टूडियो के अंदर आ जाते हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ते हैं और थोड़ी देर के लिए एक-दूसरे को किस (लिप लॉक) करते हैं और फिर रणवीर वहां से चले जातें है।
इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने बेज पैंटसूट पहना था, वहीं रणवीर ने काले रंग का सूट और चश्मा पहना था। वीडियो पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स में से एक ने लिखा, ‘मेरे प्यारे दीपवीर।’ दूसरे ने लिखा, ‘एक रणवीर तो हम भी डिजर्व करते हैं।’ जाहिर है कि ये कपल हाल ही में भूटान में छुट्टियां मनाकर लौटा है, जहां दोनों ने लंबी सैर, मंदिरों की यात्रा और खाने के मजे लिए।
यह भी पढ़े –
‘आदिपुरुष’ से प्रभास को है बड़ी उम्मीदें, ‘बाहुबली 2’ के बाद से नहीं दी एक भी हिट फिल्म इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने बताया कि वे पति रणवीर के साथ सबसे नैचुरल होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ वह कभी भी शेल्फ लाइफ का अनुभव नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे वह अनुभव कभी नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझे, मेरे सपनों और मेरी जरूरतों को पहले रखा है।’