scriptRanveer Singh और रोहित शेट्टी एक बार फिर साथ में करेंगे धमाल, तीसरी फिल्म का हुआ ऐलान | Ranveer Singh and Rohit Shetty working together in Circus film | Patrika News
बॉलीवुड

Ranveer Singh और रोहित शेट्टी एक बार फिर साथ में करेंगे धमाल, तीसरी फिल्म का हुआ ऐलान

रणवीर और रोहित एक और फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। हाल ही में रोहित शेट्टी ने फिल्म का ऐलान करते हुए एक शानदार फोटोशूट करवाया है जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं।

Oct 19, 2020 / 02:41 pm

Sunita Adhikari

Rohit Shetty Ranveer Singh in Circus

Rohit Shetty Ranveer Singh in Circus

नई दिल्ली: रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी ‘सिंबा’ फिल्म में जमी थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर लीड रोल में थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली और लोगों का प्यार भी। उसके बाद रोहित ने रणवीर को ‘सूर्यवंशी’ में कैमियो करने का भी मौका दिया। सिंबा और सूर्यवंशी के बाद एक बार फिर से रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी बनने जा रही है।
सनसेट के दौरान पूल में Anushka संग क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए नज़र आए Virat, तस्वीर हुई वायरल

एक्शन के बाद कॉमेडी

दरअसल, रणवीर और रोहित एक और फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। हाल ही में रोहित शेट्टी ने फिल्म का ऐलान करते हुए एक शानदार फोटोशूट करवाया है जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘सर्कस’ रखा गया है। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, और जैकलिन फर्नांडीस लीड रोल में होंगी।
अगले साल हो सकती है रिलीज

इसके साथ ही एक्टर वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, व्रजेश हिरजी, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर, और मुरली शर्मा भी इस फिल्म में होंगे। ऐसे में इस मल्टीस्टारर फिल्म के लिए दर्शक अभी से एक्साइटिड हो गए हैं। अगले महीने से फिल्म की शूटिंग मुंबई, ऊटी और गोवा में होगी। खबरों के मुताबिक, फिल्म को अगले साल सर्दियों में रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म को रोहित शेट्टी के साथ-साथ भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Kangana Ranaut ने निभाई धूमधाम से भाई की शादी की रस्में, समुदायों के बीच नफरत बढ़ाने का लगा है आरोप

रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि कोरोना महामारी के कारण ‘सूर्यवंशी’ फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। वहीं रणवीर का इसमें कैमियो है। अभी तक इसकी रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है।
View this post on Instagram

#Sooryavanshitrailer Out now!!!

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ranveer Singh और रोहित शेट्टी एक बार फिर साथ में करेंगे धमाल, तीसरी फिल्म का हुआ ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो