हालांकि, ‘मर्दानी 2’ की कहानी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में इस फिल्म की रोमांचक कास्टिंग के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, ‘निर्माताओं ने एक युवा लड़के को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के अगले सीक्वेल में रानी के सामने लिया है। ये लड़का इस फिल्म से अपना डेब्यू करेगा और यह एक उमदा कलकार है। अगर आदि ने उसे रानी जैसी एक शक्तिशाली कलाकार के खिलाफ खड़ा होने के लिए चुना है, तो वह सच में एक प्रतिभाशाली कलाकार ही होगा। इस भूमिका के लिए एक खौफनाक, दिल दहलाने वाले प्रदर्शन की आवश्यकता होगी और यह युवा लड़का कौन है यह जानने के लिए लोग उत्साहित हैं।’
‘मर्दानी 2’ का निर्देशनन गोपी पुथरान कर रहे हैं, जिन्होंने पहली सुपरहिट फिल्म लिखी थी। आदित्य चोपड़ा निर्मित ‘मर्दानी 2’ सुपरहिट ‘हिचकी’ के बाद रानी की अगली रिलीज होगी। ‘हिचकी’ को दुनिया भर में दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा था और वह चीन में एक ब्लॉकबस्टर बन गई।