scriptनकली बाल लगाते हैं रणबीर कपूर? वायरल वीडियो बना सबूत! | ranbir kapoor video goes viral users commented he is using wig | Patrika News
बॉलीवुड

नकली बाल लगाते हैं रणबीर कपूर? वायरल वीडियो बना सबूत!

रणबीर कपूर की गिनती हैंडसम एक्टर्स में की जाती है। हर कोई इन्हें कॉपी करना चाहता है। उनके लुक्स, उनके काले बाल और उनकी एक्टिंग सभी को पसंद है। हाल ही में एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अनुमान लगाया जा रहा है वह लव रंजन की फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना हुए हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Jun 06, 2022 / 12:52 pm

Shweta Bajpai

asdddddddddddaranbir kapoor video goes viral users commented he is using wigdddddddd.jpg

ranbir kapoor video goes viral users commented he is using wig

यहां उन्हें ऑल ब्लैक कलर के कैजुअल अटायर में देखा गया। हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है, लेकिन इस दौरान कुछ और भी सुनने को मिल रहा है। इस बार एक्टर के वायरल वीडियो के कमेंट बाक्स में तारीफों के आलावा कुछ और देखने को भी मिला जो शॉकिंग था।
दरअसल में हाल ही में रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग उनके सिर पर नकली बाल होने का दावा कर रहे हैं। इस दौरान रणबीर के बाल बिखरे हुए थे। हेयरलाइन की ओर ध्यान दिलाते हुए लिखा कि उन्होंने विग लगा रखा है। यूजर्स का कहना था कि रणबीर गंजे हैं और वह काफी सालों से विग का इस्तेमाल करते हैं।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1533709259569246208?ref_src=twsrc%5Etfw
एक यूजर ने कहा, ‘यह उनका नया विग है।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘यह उनका हेयरलाइन नहीं है। यह विग या पैच है।’ एक ने कहा, ‘यह विग है, नया हेयरकट नहीं है।’ एक ने लिखा, ‘नया विग, रणबीर गंजे हैं। वह 20s के आखिर से विग पहन रहे हैं।’
comments on ranbir's video
comments on ranbir's video
वैसे इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर फिल्म के प्रोमशन के चलते बिजी हैं। इसके साथ ही वो आने वाली फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘संजू’ में दिखे थे जो साल 2018 में आई थी। हाल ही में एक्टर ने शादी की है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने लंबे समय तक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल को अपने परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। आलिया 11 साल की उम्र से ही रणबीर को बेहद पसंद करती थीं और आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया। वह रणबीर संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नकली बाल लगाते हैं रणबीर कपूर? वायरल वीडियो बना सबूत!

ट्रेंडिंग वीडियो