scriptअसल जिंदगी में भी रामानंद सागर की ‘रामायण’ के पात्र दशरथ और कौशल्या थे पति-पत्नी | Ramanand Sagar Ramayana were Dasharatha and Kaushalya Real Life Couple | Patrika News
बॉलीवुड

असल जिंदगी में भी रामानंद सागर की ‘रामायण’ के पात्र दशरथ और कौशल्या थे पति-पत्नी

रामानंद सागर ( Ramanand Sagar ) की ‘रामायण’ ( Ramayana ) में दशरथ और कौशल्या थे असल में पति-पत्नी
मराठी अभिनेत्री जयश्री गेडकर ( Jayshree Gadkar ) ने निभाया था कौशल्या का रोल

Apr 10, 2020 / 10:23 am

Shweta Dhobhal

रामानंद के दशरथ और कौशल्या असल में थे पति-पत्नी

रामानंद के दशरथ और कौशल्या असल में थे पति-पत्नी

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन ने अपने सभी पुराने धारावाहिकों का प्रसारण फिर से कर दिया है। जिन्हें टीवी पर जबरदस्त दर्शकों का प्यार मिल रहा है। ‘रामायण’ ( Ramayana ) और ‘महाभारत’ ( Mahabharat ) की टीआरपी ने दूरदर्शन को नंबर.1 के पायदान पर खड़ा कर डाला है। जब से शो की वापसी हुई है। सोशल मीडिया पर दर्शक शोज के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं। रामायण के सभी किरदारों के बारें में जानने के लिए दर्शक इच्छुक रहते हैं कि इतने सालों बाद ये किरदार कैसे दिखते होंगे? अब ये सभी किरदार कहां है? इत्यादि। लेकिन आज हम आपको शो से जुड़ा एक ऐसा राज बताएंगे जिस शायद ही कोई जानता होगा।

Ramayana

रामानंद सागर ( Ramanand Sagar ) के शो की जोड़ी राम और सीता जैसे हमेशा के लिए अमर हो चुकी है ठीक वैसे ही इस शो के दशहर और कौशल्या’ की जोड़ी भी बिल्कुल वैसे ही अमर है। लेकिन क्या आप जानते हैं ऑनस्क्रीन पति-पत्नी यानी की दशरथ और कौशल्या का किरदार निभाने वाली ये जोड़ी वास्तव में भी पति-पत्नी है। कौशल्या की भूमिका निभाने वाली मशहूर मराठी एक्ट्रेस जयश्री गेडकर ( Jayshree Gadkar ) थी। जबकि दशरथ की भूमिका में उनके पति बाल धुरी ( Bal Dhuri ) थे। अब के शो के शुरू होने से पहले हुआ कुछ यूं कि रामानंद सागर ने अपने सबसे प्रोजेक्ट ‘रामायण’ की कास्टिंग शुरू कर दी थी।

Ramayana

रामानंद सागर से मिलने अदाकारा जयश्री पति संग उनके ऑफिस पहुंची थी। बातचीत होते-होते रामांनद बाल धुरी को शो में दो रोल ऑफर कर चुके थे। रामानंद चाहते थे धुरी ‘मेघनाथ’ का रोल अदा करें। क्योंकि दशरथ का रोल जल्द ही खत्म होने वाला था। लेकिन धुरी ने दशरथ के किरदार को बिल्कुल नहीं छोड़ा। और आज वो अपने दशरथ के किरदार की वजह से ही जाने जाते हैं। तो इस तरह इस रियल लाइफ कपल को ऑनस्क्रीन दशरथ और कौशल्या के रूप में भी पति-पत्नी का किरदार करने को मिला। 90 के दशक के सभी शोज ने लोगों का दिल फिर से लूट लिया है। बता दें अब टीवी पर श्रीमान-श्रीमति ( Shrimaan-Shrimati ) जैसे कॉमेडी शो भी देख सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / असल जिंदगी में भी रामानंद सागर की ‘रामायण’ के पात्र दशरथ और कौशल्या थे पति-पत्नी

ट्रेंडिंग वीडियो