सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत सिंह ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वे शीर्षासन लगाते हुए दुपट्टे के सहारे से वर्कआउट करते हुए नजर आ रही है, रकुल ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वे योगा करती नजर आ रही है, एक फोटो में उनका पैर ऊपर की ओर हैं, सिर जमीन की तरफ है, वे दुपट्टे के सहारे से अपने पैर को लपेटे हुए लटकी हैं, ताकि योगा करते समय गिरने का भय नहीं रहे। उन्होंने दुपट्टे की मदद से आसानी से योगा की प्रक्रिया पूर्ण की, सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रही है, इसी के साथ रकुल ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे सिर के बल खड़े होकर टी शर्ट पहनते नजर आ रही है।