देखना दिलचस्प होगा राखी शादी को लेकर क्या राज खोलेंगी
देखना दिलचस्प होगा कि इस शो पर आकर राखी सावंत अपनी शादी के बारे में कितने राज खोलती हैं। क्योंकि कई बातें हैं जो अब तक छिपी हुई हैं। ये बातें केवल राखी ही जानती हैं। उनकी शादी की खबर भी इनमें से एक है। राखी ने शादी की अनाउंसमेंट की। लेकिन NRI पति रितेश का चेहरा अभी तक किसी ने नहीं देखा। शादी की खबर पर भी केवल राखी बोलती हैं। क्योंकि उनके किसी दोस्त या करीबी ने शादी की खबर की पुष्टि नहीं की है। हां राखी इंस्टाग्राम पर जरूर वीडियो पोस्ट कर अपने पति की तारीफ करते रहती हैं।
दीपक कलाल से 2018 में की शादी अनाउंस
बता दें कि साल 2018 में राखी ने दीपक कलाल से शादी करने का अनाउंसमेंट किया था। राखी ने पूरे तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शादी का ऐलान किया था और डेट भी अनाउंस की थी। लेकिन बाद में उन्होंने इसे केवल पब्लिसिटी स्टंट बताया था। इस वजह से अब इस शादी पर भी राखी के फैंस और फॉलोअर्स को यकीन नहीं आ रहा है। देखने वाली बात है की राखी की इस शादी का पूरा सच कब सामने आता है और उनके पति की शक्ल कब देखने को मिलती है।