scriptराखी सावंत ने बीच सड़क पर पति से की किस की डिमांड, देखें वीडियो | Rakhi Sawant demanded a kiss from her husband on the middle road | Patrika News
बॉलीवुड

राखी सावंत ने बीच सड़क पर पति से की किस की डिमांड, देखें वीडियो

बॉलीवुड की ‘आइटम गर्ल’ राखी सावंत अक्सर सुर्ख़ीयों में रहती हैं। वह बातों ही बातों में कुछ ऐसा बोल जाती है जिसके कारण उन्हें ट्रॉल होना पड़ता हैं। खैर राखी को इससे फ़र्क नहीं पड़ता।हाल ही में राखी सावंत अपने पति से सबसे सामने किस (kiss) की डिमांड करती दिखी। किस मांगते हुए राखी ने यह भी कहा कि “ अरे अब दे भी दो तुम्हारी ही पत्नी हूं पड़ोसी की नहीं”।

Jan 28, 2022 / 08:13 pm

Manisha Verma

rakhi_sawant.jpg
बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत बिग बॉस 15 की सदस्य थी। बीते दिन वो बिग बॉस घर से बाहर हो चुकी हैं। घर से बाहर निकलते ही ड्रामा क्वीन ने अपना ड्रामा दिखाना शुरू कर दिया। वह अपने पति रितेश से मिलने गई थी और जब उन्हें वहां मीडिया दिखी तो वह रितेश से किस (kiss) की डिमांड करने लगी। हालांकि राखी को ख़ूब पता है कि कैसे उन्हें सुर्ख़ीयों में बने रहना हैं।
राखी जब अपने पति रितेश के साथ आउटिंग पर निकली थी तो वहां मौजूद तमाम पैपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। और दोनों को एक साथ देखकर पैपराज़ी भी उन्हें बधाइयां देने लगे। मीडिया को सामने देखते हुए राखी सावंत ने तुरंत रितेश से किस की डिमांड की ओर अपना ड्रामा शुरू कर दिया। किस मांगते हुए राखी ने यह भी कहा कि “ अरे अब दे भी दो तुम्हारी ही पत्नी हूं पड़ोसी की नहीं”।
राखी सावंत की इस हरकत को देख पति रितेश शर्माते नजर आएं। लेकिन राखी भी ड्रामा क्वीन हैं। भला उन्हें क्यों किसी से आएगी शर्म। उन्हें मौक़े पर चौका मारना अच्छे से आता हैं। राखी ने ख़ुद ही रितेश को पकड़ के किस कर लिया। कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
राखी और रितेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। साथ ही फ़ैन्स इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं। राखी ऑरेंज कलर का ट्रैक सूट पहने दिख रहीं हैं वहीं रितेश ने व्हाइट एंड ब्लैक अटायर में दिख रही हैं। उनकी इस वीडियो पर उनके फ़ैन्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े-

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राखी सावंत ने बीच सड़क पर पति से की किस की डिमांड, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो