राखी जब अपने पति रितेश के साथ आउटिंग पर निकली थी तो वहां मौजूद तमाम पैपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। और दोनों को एक साथ देखकर पैपराज़ी भी उन्हें बधाइयां देने लगे। मीडिया को सामने देखते हुए राखी सावंत ने तुरंत रितेश से किस की डिमांड की ओर अपना ड्रामा शुरू कर दिया। किस मांगते हुए राखी ने यह भी कहा कि “ अरे अब दे भी दो तुम्हारी ही पत्नी हूं पड़ोसी की नहीं”।
राखी सावंत की इस हरकत को देख पति रितेश शर्माते नजर आएं। लेकिन राखी भी ड्रामा क्वीन हैं। भला उन्हें क्यों किसी से आएगी शर्म। उन्हें मौक़े पर चौका मारना अच्छे से आता हैं। राखी ने ख़ुद ही रितेश को पकड़ के किस कर लिया। कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
राखी और रितेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। साथ ही फ़ैन्स इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं। राखी ऑरेंज कलर का ट्रैक सूट पहने दिख रहीं हैं वहीं रितेश ने व्हाइट एंड ब्लैक अटायर में दिख रही हैं। उनकी इस वीडियो पर उनके फ़ैन्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े-