उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे लिए चैलेंज है कि आज के दौर में लोग दुनिया भर की सुपरहीरो और एक्शन फिल्में देखते हैं। ये फिल्में बहुत बड़े बजट की होती हैं और हमारे पास उतना बजट नहीं है। तो हमें अपनी सुपरहीरो फिल्मों को काफी स्ट्रॉन्ग कंटेंट के साथ बनाना होगा’। इतना ही नहीं, ‘क्या ऑडियन्स कृष सिनेमैटिक यूनिवर्स की उम्मीदें भी कर सकती हैं?’
‘Ram Setu’ की पहली झलक पर Akshay Kumar ने मांगी लोगों की राय
इस सवाल का जवबा देते हुए रोशन कहते हैं कि ‘हां, ऐसा हो सकता है। कृष 4 में आपको ऐसे एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे’। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ‘इस बार कृष 4 में एक अलग ही दुनिया देखने को मिलेगी जिसमें नए किरदार होंगे। स्टोरीलाइन भी नई होगी और इसके अलावा हाई एक्शन सीक्वेंस देखने को भी मिल सकते हैं’। उनकी ये बात फैंस को भी खूब पसंद आ रही है।
बता दें कि फिलहाल, ‘कृष 4’ अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट साल 2021 में की गई थी, जिसके बाद से ही ऋतिक रोशन के फैंस उनको एक बार फिर सुपरहीरो फोम में देखने के लिए बेकरार हैं। इन दिनों ऋतिक अपनी अपकमिंग साउथ की रीमेक फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर काफी सुर्खियों में है, जो इस महीने 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।