शिकायतकर्ता स्टूडेंट का आरोप है कि ‘एक्टर राजपाल यादव एक स्कूटर पर सवार थे और उन्होंने स्टूडेंट को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई हैं’। साथ ही स्टूडेंट का आरोप है कि ‘राजपाल ने न केवल उन्हें स्कूटर से टक्कर मारी, बल्कि इसका विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट भी की’। स्टूडेंट FIR दर्ज करवाते हुए एक्टर पर आरोप लगाया कि ‘मैं विश्वविद्यालय बैंक रोड़ के पास से कुछ किताबें खरीद रहा था’।
स्टूडेंट ने आगे आरोप लगाया कि ‘वहीं पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जिसमें राजपाल यादव स्कूटर चला रहे थे। स्कूटर का नंबर यूपी 70-E-7097 था। मैंने देखा कि एक्टर स्कूटर को ठीक तरह से चला नहीं पा रहे थे और फिर अचानक उन्होंने मेरी बाइक में टक्कर मार दी’। स्टूडेंट ने आगे कहा कि ‘उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन उल्टा वो मेरे साथ बदतमीजी करने लगे’।
‘तारक मेहता…’ फेम ‘बबीता जी’ को क्यों आया पैपराजी पर गुस्सा? बोलीं- बेहुदा कमेंट…
शिकायतकर्ता छात्र ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इतना ही नहीं, जब मैंने इसका विरोध किया तो यूनिट के लोंगों ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी भी दी’। शूटिंग यूनिट की तरफ से भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया गया कि कुछ लोग मना करने पर भी शूटिंग में व्यवधान डाल रहे थे।
शूटिंग के दौरान मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे। मना करने पर अभद्रता की। कर्नलगंज थाना में दोनों ओर से दर्ज कराई गई इस शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि राजपाल यादव इन दिनों कर्नलगंज में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी टॉकीज’ के एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं।