ज्योतिषी की सलाह पर जेल गए राजपाल:
कॉमेडियन राजपाल से एक बार एक ज्योतिषी ने कहा,’अगर वह जेल में नाश्ता करें तो यह उनकी बेहतर भविष्य के लिए काफी अच्छा होगा।’ फिर क्या था बिना जुर्म किए ही राजपाल झांसी के एक जेल में गए और वहां जाकर नाश्ता किया।
लंबे समय तक किसी ने नहीं दिया काम:
आज राजपाल जिस कामयाबी के मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। यहां पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी था कि लगातार काम ? मिलने के बाद वह अचानक ही पर्दे से गायब हो गए थे। बता दें कि उन्हें 2 साल तक किसी भी ने उन्हें काम नहीं दिया। हाल ही में राजपाल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘फिल्म ‘जुड़वां 2’ मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से हैं क्योंकि मैं पिछले दो वर्षों से कोई काम नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा कि वरुण धवन के रुप में मुझे एक अच्छा दोस्त मिला है। वरुण ने मेरी बहुत मदद की। वह एक मेहनती और एक अच्छे दोस्त भी हैं। डेविड धवन (निर्देशक) ने भी मुझ पर विश्वास दिखाया।’
दूरदर्शन से हुई कॅरियर की शुरुआत:
दूरदर्शन पर ही प्रसारित होने वाले सीरियल ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ का सीक्वल बना था। इसमें राजपाल ने निगेटिव रोल निभाया था। इस सीरियल में उन्होंने मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल का रोल अदा किया था।
फिल्मी सफर:
राजपाल ने फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही वह एक कॉमेडियन एक्टर के तौर पर उभर कर सामने आए। उन्होंने ‘हंगामा’, ‘चुप-चुप के’, ‘गरम मसाला’, ‘फिर हेराफेरी’ , ‘ढोल’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया है।