राजुकमार ने लिखा,’ ये प्यार का महीना है और मैं सोच रहा हूं। प्यार के बारे में सोच रहा हूं और उन शब्दों और हावभावों के बारे में जो हम प्यार जताने के लिए काम लेते हैं। कई सारे पारंपरिक रोमांटिक रोल करने बावजूद मैं आज अपने आप से प्रश्न करता हूं कि प्यार को स्वीकारने के भाव कैसे होने चाहिए।
राजकुमार राव ने कहा, “मैं आगे बढ़ सकता हूं, लेकिन मैं यह कहकर समाप्त करूंगा। 9 साल के इस साथ के दौरान हमारे जीवन में उतार-चढ़ाव आए। लेकिन इस दौरान एक चीज लगातार रही,वो है ‘हम’। बिना फैंसी डिनर डेट्स, चॉकलेट्स या शानदार हावभाव के मैं उस रास्ते पर चलना पसंद करूंगा, जहां चीजों का कोई अर्थ हो और इस खूबसूरत भावना की फिर से कल्पना करूंगा जिसमें दोनों हमेशा साथ रहें।
आपको बता दें कि राजकुमार राव ने अपन और पत्रलेखा के रिलेशन पर कभी भी लुकाछिपी का खेल नहीं खेला। वह अक्सर दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।