script‘वो चाहते थे मैं उनके पैरों पर गिरी रहूं’, इस एक्ट्रेस ने किए सनसनीखेज खुलासे | Rajesh Khanna and Anju Mahendru his complicated love story dimple U Tu | Patrika News
बॉलीवुड

‘वो चाहते थे मैं उनके पैरों पर गिरी रहूं’, इस एक्ट्रेस ने किए सनसनीखेज खुलासे

Bollywood Kissa: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस ने सालों बाद अपने गुलाबी दिनों का राज खोला है। बताया कि मोहब्बद में उन्होंने क्या-क्या झेला हैं…

Jan 14, 2024 / 11:48 am

Priyanka Dagar

anju_mehrendu_and_rajesh_khanna.jpg

इस एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

Bollywood Kissa: फेमस एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू ने कई सालों बाद अपने लिव-इन रिश्ते को लेकर बड़ा खुलाया किया है। उन्होंने बताया कि वह जिस एक्टर के प्यार में थी वह कैसे थे उनका व्यवहार कैसा था और वह फेमस एक्टर कोई और नहीं भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना थे। अंजू और राजेश खन्ना का कई सालों तक अफेयर रहा। दोनों 7 साल तक लिव-इन में रहे। पर बाद में दोनों अलग हो गए।
7 साल तक लिव-इन में थे अंजू और राजेश खन्ना
बता दें,राजेश खन्ना, अंजू महेंद्रू से बेहद प्यार करते थे वह उनसे शादी करना चाहते थे। पर एक दिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। आखिर दोनों के अलग होने का क्या कारण था ये कोई नहीं जानता था। अंजू महेंद्रू ने 1973 में ‘स्टारडस्ट’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना चाहते थे कि मैं और लड़कियों, उनके फैंस की तरह उनके पैरों में गिरी रहूं। ‘मैं उनसे प्यार करती थी। मैं उनके पैरों में नहीं गिर सकती थी। वह मेरे लिए जतिन या जस्टिन थे। मैंने जिससे प्यार किया वह राजेश खन्ना या कोई सुपरस्टार नहीं थे।
राजेश खन्ना थे बेहद पजेसिव
अंजू ने बताया था कि राजेश खन्ना उन्हें लेकर बहुत पजेसिव थे। वह स्क्रर्ट पहन लेती थीं तो नाराज हो जाते थे। और अगर साड़ी पहनतीं तो कहते कि यह क्या भारतीय नारी जैसा लुक बना रखा है। अंजू महेंद्रू के मुताबिक, राजेश खन्ना बहुत ही रूढ़िवादी किस्म के थे। वह नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस फिल्मों में काम करें। इसी वजह से अंजू महेंद्रू को कई ऐसी फिल्में छोड़नी पड़ गई थीं जिनके लिए उन्हें दोगुनी फीस मिल रही थी।
अपने करियर के लिए अंजू ने राजेश खन्ना को किया मना
राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की शादी न हो सकी। एक वजह यह भी थी कि राजेश खन्ना 27 साल की उम्र में ही बड़े सुपरस्टार बन चुके थे। उनकी मां चाहती थी कि वह जल्दी शादी कर लें। जब राजेश खन्ना ने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया तो एक्ट्रेस ने कहा मैं अभी शादी नहीं कर सकती, मुझे अपना करियर बनाना है।
rajesh_khanna.jpg
इस इंटरव्यू का जिक्र यासिर उस्मान की लिखी किताब Rajesh Khanna: The Untold Story of India’s First Superstar में भी है। बता दें, राजेश खन्ना ने अपने आखिरी समय तक

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘वो चाहते थे मैं उनके पैरों पर गिरी रहूं’, इस एक्ट्रेस ने किए सनसनीखेज खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो