दरअसल 1980 में आई ‘आंचल’ ( aanchal ) फिल्म में राजेश खन्ना, रेखा ( rekha ) , अमोल पालेकर, प्रेम चोपड़ा ( prem chopra )और राखी ( rakhi ) ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन अनिल गांगुली ने किया था। मूवी में अमोल पालेकर और राखी ने राजेश खन्ना के भैया-भाभी की भूमिका निभाई थी। जबकि उम्र राजेश खन्ना इन दोनों से बड़े थे। इस फिल्म की कहानी थी कि बड़े भाई के मन में अपनी पत्नी और छोटे भाई को लेकर शक पैदा हो जाता है। जबकि उनका रिश्ता बड़ा मासूम होता है।
इस फिल्म का एक सीन शूट किया जाना था जिसमें अमोल पालेकर को पैर पकड़कर राजेश से माफी मांगनी थी, जब वह ऐसा कर रहे होते हैं, तब राजेश खन्ना को उन्हें लात मारकर ठुकराना था। लेकिन एक्टर ने यह सीन करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में राजेश खन्ना और निर्देशक ने यह सीन करवाने के लिए दूसरी ट्रिक अपनाई।
निर्देशक ने अमोल पालेकर को राजी किया कि वह सिर्फ घुटने के बल बैठकर माफी मांग लें। इसके लिए अमोल तैयार हो गए। जब यह सीन शूट किया गया औरअमोल घुटने के बल बैठे तो निर्देशक ने राजेश को इशारा करते हुए लात मारने को कहा। ऐसा करते ही राजेश खन्ना ने अमोल पालेकर को लात मार कर गिरा दिया। सीन होने पर कट बोलते ही राजेश खन्ना और निर्देशक खूब हंसे। लेकिन यह बात अमोल को चुभ गई। इस फिल्म के बाद इन दोनों के साथ उन्होंने कभी कोई काम नहीं किया। इस सीन के बाद कहा जाता है दोनों स्टार्स की दोस्ती भी टूट गई।