थिएटर से की थी एक्टिंग शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले राजकुमार राव 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में पैदा हुए थे। गुरुग्राम से ही राजकुमार राव ने अपनी पढ़ाई पूरी की है और ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था। इसके बाद राजकुमार ने एफटीआईआई, पुणे से भी पढ़ाई और मायानगरी पहुंच गए। हर बच्चे की तरह राजकुमार भी एक्टर बनना चाहते थे। 10वीं क्लास में एक स्टेज परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने एक्टिंग सीखने का मन बनाया। ये दीवानगी इस कदर हावी हुई कि राजकुमार साइकिल चलाकर गुरुग्राम से दिल्ली एक्टिंग सीखने जाने लगे। वह क्षितिज रिपर्टरी और श्रीराम सेंटर दिल्ली में थियेटर करने लगे।
‘लव सेक्स धोखा’ से किया डेब्यू
राजकुमार राव ने साल 2010 में आई फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘रागिनी एमएमएस’, ‘काई पो चे’, ‘डॉली की डोली’, ‘बहन होगी तेरी’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘ओर्मेटा’, ‘फन्ने खां’, ‘जजमेंटल है क्या’ जैसी शानदार फिल्मों में उन्होंने काम किया।