script18 साल छोटी लड़की पर लट्टू हैं राहुल देव, दुनिया की परवाह किए बिना रहते हैं साथ | rahul dev is madly in love with a girl who is 18 year old | Patrika News
बॉलीवुड

18 साल छोटी लड़की पर लट्टू हैं राहुल देव, दुनिया की परवाह किए बिना रहते हैं साथ

साउथ के फेमस स्टार राहुल देव ने 2000 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘चैंपियन’ से बॉलीवुड में अपना दमदार डेब्यू किया था। जहां एक्टर अपनी दमदार और हॉट बॉडी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।

Feb 27, 2022 / 11:46 pm

Sneha Patsariya

rahul_dev.jpg
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके राहुल देव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। राहुल देव फिल्मों में विलेन के रोल में दिखाई देते हैं। राहुल देव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। बता दें राहुल देव का जन्म 27 सितंबर 1968 को दिल्ली में हुआ था। राहुल ने 2000 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘चैंपियन’ से बॉलीवुड में अपना दमदार डेब्यू किया था। जहां एक्टर अपनी दमदार और हॉट बॉडी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।
वहीं वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी हमेशा ख़बरों में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक 53 साल के राहुल खुद से 18 साल छोटी एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे को डेट कर रहे हैं। अक्सर ये जोड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरों को खूब शेयर करती है। ख़बरों की माने तो ये हॉट कपल एक साथ लिव इन में भी रहते हैं।
यह भी पढ़ें

80 के दशक की यह सुपरहिट अभिनेत्री अब दिखती हैं कुछ ऐसी तस्वीर देखकर नही होगा यकीन…

rahul.jpg
राहुल देव अपने विलेन के किरदारों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। जहां वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी खूब काम करते हैं। राहुल देव ने आज से 23 साल पहले रीना नाम की लड़की से शादी की थी। राहुल को रीना से प्यार हो गया था। रीना से शादी के वक्त राहुल की उम्र बहुत कम थी। वहीं रीना उनसे 1 साल बड़ी थी। हालांकि बहुत कम उम्र में कैंसर की वजह से 2009 में रीना का निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक राहुल के पिता एक पुलिस ऑफिसर थे। रीना से राहुल को एक बेटा भी हुआ है। वह भी राहुल के साथ रहता है। वहीं राहुल देव बिग बॉस 10 का भी हिस्सा रहे चुके हैं। बिग बॉस के घर में दर्शकों को एक विलेन का अंदाज काफी पसंद आया था।
वहीं अगर उनकी बॉडी की बात करें तो वह फिटनेस फ्रीक हैं। उन्हें फिटनेस से बहुत प्यार है। चाहे कुछ भी हो जाए वह जिम से दूर नहीं रह पाते हैं। राहुल के फैंस उनके बॉडी के कट्स के दीवाने हैं. जहां वह 53 की उम्र में भी काफी फिट एंड फाइन नजर आते हैं। वहीँ उनके फैंस उनकी बॉडी के कट्स के दीवाने हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 18 साल छोटी लड़की पर लट्टू हैं राहुल देव, दुनिया की परवाह किए बिना रहते हैं साथ

ट्रेंडिंग वीडियो