प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट वीडियो वायरल
दरअसल प्रियंका हाल ही मुंबई के ताज होटल में एक प्रोडक्ट का प्रमोशन करने पहुंची। इस दौरान उनके आस पास कड़ी सुरक्षा थी। प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके बॉडीगार्ड भी मौजूद रहे। जब व्यूअर्स ने वीडियो में उनके बॅाडीगार्ड को देखा तभी से वह उनके फैन बन गए। लाजमी है कि उनके बॅाडीगार्ड बहुत स्टाइलिश हैं। सभी उन्हें हॅालीवुड एक्टर्स से कंपेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘इसका बॉडीगार्ड रयान रेनॉल्ड्स की तरह दिखा रहा है।’ वहीं दूसरे ने कमेंट किया,’बॉडीगार्ड भी स्पेशल लेकर आई है अमेरिका से साथ में वहां।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बॉडीगार्ड डेडपूल के एक्टर जैसा दिख रहा है।’
प्रियंका की आने वाली फिल्में
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही हॅालीवुड की रॅामकॅाम मूवी ‘लव अगैन’ ‘Love Again’ में दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस इन दिनों फरहान अख्तर ( farhan akhtar ) और जोया अख्तर ( zoya akhtar )की फिल्म ‘जी ले जरा’ ( jee le zara ) की शूटिंग में भी जुटी हुई हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ आलिया भट्ट ( alia bhatt ) और कटरीना कैफ ( katrina kaif ) भी मुख्य किरदार में हैं।