scriptव्हीलचेयर पर नजर आईं एक्ट्रेस Prachi Desai, पैर में आई मोच, देखें फोटोज | Prachi Desai seen in Wheelchair at Mumbai Airport | Patrika News
बॉलीवुड

व्हीलचेयर पर नजर आईं एक्ट्रेस Prachi Desai, पैर में आई मोच, देखें फोटोज

एक्ट्रेस प्राची देसाई ( Prachi Desai ) मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
व्हीलचेयर पर पहुंची एयरपोर्ट में
रिपोर्ट्स में दावा- बाएं पैर के टखने में आई मोच

Jan 16, 2021 / 09:40 pm

पवन राणा

Prachi Desai

Prachi Desai

मुंबई। टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस प्राची देसाई ( Prachi Desai ) ने बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब काम किया है। प्राची इन दिनों भी काम में व्यस्त हैं। हाल ही प्राची को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर बैठी नजर आईं।

कंपकपाती सर्दी में इस भारतीय एक्ट्रेस ने किया बर्फ से भरे टब में स्नान, गिनाए इसके फायदे

prachi_desai_photos.png

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राची को पैर में मोच आई है और इसलिए उन्हें व्हीलचेयर पर जाना पड़ा। बताया जाता है कि उनके दाएं पैर के टखने में मोच आई है। इसके बावजूद वह शूटिंग के शेड्यूल के लिए जैसलमेर निकली हैं। यहां उन्हें कुछ स्टंट सीन भी करने थे। हालांकि एक्ट्रेस की चोट के चलते उनके स्टंट सीन में परेशानी आई।

prachi_desai_photo.png

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्राची इन दिनों जी5 की ओरिजनल ‘साइलेंस’ में काम कर रही है। इसमें उनके साथ अभिनेता मनोज बाजपेयी भी हैं। इसके अलावा भी प्राची के पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी जल्द ही घोषणा हो सकती है।

जाह्नवी कपूर का इस साल का पहला डांस वीडियो, करीना के गाने पर लचकाई कमर, चाचा-चाची ने कही ये बात

प्राची ने टीवी में पर्दापण जीटीवी के शो ‘कसम से’ से किया था। मूवीज की बात करें तो उन्होंने ‘रॉक ऑन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’, ‘बोल बच्चन’, ‘आय मी और मैं’ जैसी फिल्मों में अपने काम से फैंस को प्रभावित किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / व्हीलचेयर पर नजर आईं एक्ट्रेस Prachi Desai, पैर में आई मोच, देखें फोटोज

ट्रेंडिंग वीडियो