रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राची को पैर में मोच आई है और इसलिए उन्हें व्हीलचेयर पर जाना पड़ा। बताया जाता है कि उनके दाएं पैर के टखने में मोच आई है। इसके बावजूद वह शूटिंग के शेड्यूल के लिए जैसलमेर निकली हैं। यहां उन्हें कुछ स्टंट सीन भी करने थे। हालांकि एक्ट्रेस की चोट के चलते उनके स्टंट सीन में परेशानी आई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्राची इन दिनों जी5 की ओरिजनल ‘साइलेंस’ में काम कर रही है। इसमें उनके साथ अभिनेता मनोज बाजपेयी भी हैं। इसके अलावा भी प्राची के पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी जल्द ही घोषणा हो सकती है।
प्राची ने टीवी में पर्दापण जीटीवी के शो ‘कसम से’ से किया था। मूवीज की बात करें तो उन्होंने ‘रॉक ऑन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’, ‘बोल बच्चन’, ‘आय मी और मैं’ जैसी फिल्मों में अपने काम से फैंस को प्रभावित किया है।