scriptअपने बर्थडे की मेजबान बनीं खुद आराध्या…छोटे सितारों का जमघट, देखें तस्वीरें.. | Pics: Celeb kids come together for Aaradhya Bachchan's birthday bash | Patrika News
बॉलीवुड

अपने बर्थडे की मेजबान बनीं खुद आराध्या…छोटे सितारों का जमघट, देखें तस्वीरें..

.अमिताभ बच्चन की पोती व अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने अपना पांचवां जन्मदिन बड़े धूम-धाम से मनाया…

Nov 21, 2016 / 04:19 pm

dilip chaturvedi

aaradhya

aaradhya

मुंबई। बॉलीवुड की स्टार जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने अपना जन्मदिन संजय दत्त और अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड सितारों के बच्चों के साथ मिलकर मनाया। आराध्या 16 नवंबर को पांच साल की हो गईं। उनके जन्मदिन की पार्टी रविवार को हुई, जिसकी मेजबान खुद आराध्या रहीं। पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने बच्चों के साथ शिरकत की।



पार्टी में सोनाली बेंद्रे पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर के साथ आईं। आमिर खान की वाइफ किरण राव भी अपने बेटे आजाद के साथ आईं। वहीं फिल्मकार संजय गुप्ता भी इस पार्टी में अपनी बेटी के साथ शामिल हुए। पार्टी में मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी दोनों बच्चों के पहुंचे, तो रवीना टंडन भी अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी एंजॉय की।


अभिनेता संजय दत्त के दोनों जुड़वां बच्चे शाहरान और इकरा अपनी मां मान्यता दत्त के साथ इस पार्टी में आए। वहीं अभिनेत्री नीलम ने भी अपनी बेटी अहाना के साथ आराध्या की पार्टी में शिरकत की।


इन दिनों अक्षय कुमार अपनी दक्षिण भारतीय फिल्म ‘2.0’ की पहली झलकी के लॉन्च होने के सिलसिले व्यस्त हैं, इसलिए उनकी वाइफ ट्विंकल बेटी नितारा के साथ पार्टी में पहुंचीं।


Hindi News / Entertainment / Bollywood / अपने बर्थडे की मेजबान बनीं खुद आराध्या…छोटे सितारों का जमघट, देखें तस्वीरें..

ट्रेंडिंग वीडियो