Jr NTR ने फैन की मौत के बाद गोद ली थी उसकी पूरी फैमिली, इस विवाद से जुड़ चुका है एक्टर का नाम
साथ ही कोर्ट में दाखिल याचिका में हाशमी ने पुलिस को ये निर्देश दिए जाने की अपील की है कि इन स्टार्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 311, 420 और 467 और 468 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए और जल्द से जल्द बड़ा एक्शन लिया जाए. तमन्ना हाशमी का आरोप है कि ये सभी अभिनेता अपने स्टारडम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ‘देश के करोड़ों लोग इन कलाकारों से प्रभावित हो रहे हैं. इनकी बातों में आकर इस बेकार चीजों का सेवन कर रहे हैं. ये कलाकार लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं’.
उन्होंने कहा कि ‘ये सभी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं. देश की सभी जनता इनको फॉलो करती है. इनसे सीखती है. इसी के चलते इनके इस तरह के विज्ञापन के प्रचार करने से समाज पर गलत असर पड़ रहा है. बच्चों की मानसिकता पर भी गलत असर पड़ रहा है’. वे गलत रास्ते पर चलेंगे इसी के बारे में सोच कर उन्होंने ये याचिका दायर की है. तमन्ना हाशमी ने अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह के जरिए परिवाद दायर किया है. अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ‘गुटखा के प्रचार को लेकर हमारे परिवादी ने परिवाद दर्ज कराया है’.